Poco X7 Series लॉन्च! 32 MP सेल्फी कैमरा के साथ, जाने कीमत  

  Poco X7 Series भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च होगा। 

  Poco X7 Series फ़ोन में 50 MP + 8 MP + 2 MP का  ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 

  Poco X7 Series फ़ोन में  32 MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 

  Poco X7 Series स्मार्टफोन में 6.67-इंच क्रिस्टलरेज 1.5K एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है।  

 डिस्पले रेजोल्यूश 1240 x 2740 पिक्सल और डिस्पले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।

 भारतीय मार्केट में पोको X7 की ₹25,990 है जबकि पोको X7 प्रो की कीमत भारतीय मार्केट में ₹32,990 है। 

  Poco X7 Series स्मार्टफोन HyperOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लॉन्च होने वाला भारत का पहला फ़ोन है।

Poco X7 Series स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी  8400 अल्ट्रा चिपसेट के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है।