Honda Elevate Black Edition का नया मॉडल में , ADAS टेक्नोलॉजी और जबरदस्त फीचर्स!  

 होंडा कार्स इंडिया इस महीने Honda Elevate Black Edition को 07 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च  कर दिया है। 

 Honda Elevate Black Edition को 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है। 

  Honda Elevate Black Edition की सामान्‍य मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.43 लाख रुपये है।

 इसमें फीचर्स की तौर पर Honda Elevate ब्लैक एडिशन में सिंगल पैन सनरूफ और ADAS भी दिया गया है।

   Honda Elevate Black Edition में पहले के ही तरह 1498 सीसी का i-VTEC 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। 

  यह इंजन  119 bhp @ 6600 rpm की पावर और 145 Nm @ 4300 rpm का टॉर्क जनरेट करता है। 

 Honda Elevate Black Edition  कार 16.92 kmpl का शानदार माइलेज  देने के लिए सक्षम है।

 Honda Elevate ब्लैक एडिशन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है।

 Honda Elevate Black Edition में सेफ्टी के लिए होंडा एलिवेट में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा दिया गया है।