Vivo Y19s Launch Date ,Specification Price in india वीवो ने साल के अंत में लॉन्च किया 10k के बजट में 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार फ़ोन

Vivo Y19s चीन की पॉपुलर स्मर्टफ़ोन निर्माता कंपनी वीवो ने इस साल 2024 के अंत में सबसे कम बजट में एक धमाकेदार स्मार्टफोन Vivo Y19s को लांच करने जा रहा है जिसमे यूनिसॉक का Unisoc T612 प्रोसेसर और 50MP का कैमरा मिलने वाला है जो की कम बजट में काफी शानदार स्मार्टफोन है यदि आप इस साल के अंत तक एक कम बजट में वीवो की स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो यह फ़ोन आपके लिए महत्पूर्ण होने वला है जिसकी स्पेसिफिकेशन Vivo V19s Specification और vivo Y19s Launch Date, Price in India के बारे में निचे दिया गया है.

Vivo V19s Specification स्पेसिफिकेशन

वीवो कंपनी के यह स्मार्टफोन Vivo Y19s एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमे यूनिसॉक Unisoc T612 Chipset के साथ 1.8 GHz, Octa Core Processor कंपनी ने दिया है जो की काफी शानदार परफॉरमेंस देगा और इस फ़ोन में 5500mAh की बैटरी दिया गया है जिससे आप काफी लम्बे समय तक इस फ़ोन को यूज़ कर सकते है इसके अलावा इस फ़ोन के सिक्योरिटी लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो की कम बजट में आने वाले वीवो की बेहतरीन फोन है और इस फ़ोन के कैमरा , डिस्प्ले ,बैटरी और रैम और स्टोरेज के बारे में निचे टेबल में दिया गया है.

SpecificationDetails
General
Androidv14
Thickness8.1 mm
Weight198 g
Fingerprint SensorSide
Display
Size6.68 inch, IPS Screen
Resolution720 x 1608 pixels
Pixel Density264 ppi
Brightness1000 nits (HBM)
Refresh Rate90 Hz
Display TypeWater Drop Notch Display
Camera
Rear Camera50 MP Dual
Video Recording1080p @ 30 fps FHD
Front Camera5 MP
Technical
ChipsetUnisoc T612
Processor1.8 GHz, Octa Core
RAM6 GB
Storage128 GB Inbuilt Memory
Memory Card SlotDedicated
Connectivity
Network4G, VoLTE
Bluetoothv5.2
WiFiYes
USBUSB-C v2.0
Battery
Capacity5500 mAh
Fast Charging15W
Additional FeatureReverse Charging
_______ Vivo V19s Specification

Vivo V19s Display डिस्प्ले

वीवो Y19s स्मार्टफोन में 6.68 inch, IPS Screen डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 720 x 1608 pixels का डिस्प्ले Resolution और 90 Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट होता है और इस फ़ोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000 nits (HBM) और डिस्प्ले पिक्सेल डेंसिटी 264 ppi है और यह वॉटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है.

Vivo V19s Display
_____ Vivo V19s Display

Vivo V19s Camera कैमरा

वीवो Y19s स्मार्टफोन में 50 MP Dual रियर कैमरा मिलता है जबकि इसके फ्रंट में 5 MP कैमरा सेटअप दिया है इसके साथ इस फ़ोन से 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉडिंग कर सकता है इस फ़ोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिलता है इस फ़ोन के कैमरा में आपको बहुत सारे फीचर्स मिलते है जैसे की Ring- panorama,ऑटो फोकॉस Auto Focus ,Digital Zoom, Auto Flash, Face Detection, Touch to focus और Flash LED जैसे सभी फीचर्स मिलता है.

Vivo V19s Camera
___ Vivo V19s Camera

Vivo V19s RAM and Storage रैम और स्टोरेज

Vivo V19s फ़ोन को बेहतर चलने और मेमोरीज जैसे फोटो ,वीडियो,डाटा को सेव करने के लिए पॉवरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है ऐसे में वीवो कंपनी ने यूजर्स को धयान में रखते हुए इस फ़ोन में LPDDR4X का 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया गया है.

Vivo V19s Battery बैटरी

इस फ़ोन में Li-ion का 5500 mAh का बैटरी दिया है जो यह नॉन रिमूवल बैटरी है और इस फ़ोन को फ़ास्ट चार्ज करने के लिए 15W का USB टाइप C चार्जर दिया गया है जिससे आप इस फ़ोन को आसानी से चार्ज कर सकते है और इसमें रिवर्स चार्जिंग का भी ऑप्शन मिलता है.

Vivo Y19s Launch Date In India लॉन्च डेट

जब कोई पावरफुल समर्टफोन कम बजट में लांच होता है तो उसके लिए कस्टमर्स को कुछ समय का इंतजार करना होता है ठीक उसी प्रकार Vivo Y19s के कस्टमर्स के साथ भी होने वाला है क्योकि इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन तो वीवो कंपनी ने लीक कर दिया है लेकिन भारत में कब लांच करेगा इसका कोई अपडेट नहीं दिया है लेकिन फ़िलहाल VIVO ग्लोबल मार्किट थाईलैंड में वीवो कंपनी ने इस फ़ोन को लांच कर दिया है उम्मीद है की इस फ़ोन को इसी साल के अंत तक यह फ़ोन भारत में लांच होगा।

Vivo Y19s Price In India कीमत

इस साल के अंत में वीवो कंपनी ने अपने कस्टमर्स को बड़ा ऑफर देने वाला है क्योकि कम बजट में 50 MP Dual रियर कैमरा के साथ 6.68 inch, IPS Screen और Li-ion का 5500 mAh बैटरी और LPDDR4X का 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज के साथ पावरफुल फ़ोन को भारत में लांच करने वाला है फिलहॉल यह फ़ोन थइलैंड में लांच हो चूका है जिसकी कीमत 4GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत थाईलैंड में 4,399 थाई बहत (लगभग 10,796 रुपये भारत में ) और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल का कीमत 4,999 थाई बहत (लगभग 12,269 रुपये भारत में ) होने वाला है.

हेलो दोस्तों यदि आपको इस आर्टिकल / ब्लॉग पोस्ट में दी गयी सभी जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने उस दोस्त या फेमली को शेयर करे जो की कम बजट में एक अच्छा फ़ोन को तलाश रहे है उनके लिए यह खबर काफी महत्पूर्ण होने वाला है और अधिक जानकारी के लिए khabarbulk.com से जुड़े रहे.