लग्जरी इंटीरियर और जबरदस्त माइलेज के साथ Scorpio को टक्कर देने आया Tata Sumo 2025 एक्सयूवी, जानिए खासियत!

Share This Article

भारत में साल 2025 के शुरू होते ही कई कंपनी भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अपनी नई फोर व्हीलर एक्सयूवी को लॉन्च कर दी है। लेकिन आज हम बात करने वाले हैं टोयोटा इनोवा और स्कॉर्पियो जैसी दमदार फोर व्हीलर कार को टक्कर देने के लिए टाटा कंपनी ने नई Tata Sumo 2025 को भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इस दमदार फोर व्हीलर में लग्जरी इंटीरियर आकर्षक लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन मिलने वाला है। टाटा मोटर्स इस पावरफुल कार Bharat Mobility Global Expo 2025 पेश किया है। चलिए Tata Sumo 2025 Price और और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Tata Sumo 2025 Design डिज़ाइन

टाटा मोटर्स अपकमिंग न्यू एक्सयूवी टाटा सुमो 2025 के बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं किया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और लीक के अनुसार इस पावरफुल एक्सयूवी में काफी सारे बदलाव किया गया है ताकि कस्टमर को पहली नजर में पसंद आये इसके अलावा इस कार में हमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स मिल सकता है। यदि बात करें Tata Sumo 2025 Design की तो इस दमदार फोर व्हीलर में लग्जरी इंटीरियर आकर्षक लुक और एडवांस्ड फीचर्स के साथ पावरफुल इंजन दिया गया है और इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।

Tata Sumo 2025 Design
____ Tata Sumo 2025 Design

Tata Sumo 2025 Specification स्पेसिफिकेशन

FeatureDetails
Engine Options2.0-liter Turbocharged Diesel Engine: Produces 170 PS, 350 Nm; Mileage15–17 km/l.
1.5-liter Turbocharged Petrol Engine: Produces 160 PS, 250 Nm.
Mild-Hybrid System: Combines a 1.5-liter petrol engine and electric motor for 250 horsepower.
Transmission Options6-speed Manual and Automatic Transmissions
Seating Capacity7–9 Passengers
Length4100 mm
Top Speed140 km/h (with 2.0-liter Turbocharged Diesel Engine)
Expected Launch DateMid-2025
Expected Price Range₹9–12 Lakhs

Tata Sumo 2025 Engine इंजन

टाटा मोटर्स की अपकमिंग एक्सयूवी टाटा सुमो 2025 में पावरफुल इंजन पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में दिया गया है। यदि बात करें Tata Sumo 2025 Engine की तो इसके डीजल इंजन में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज ( 2.0-liter Turbocharged Diesel Engine ) डीजल इंजन दिया गया है। जो 170 PS का पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज (1.5-liter Turbocharged Petrol Engine ) पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 160 PS का पावर और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस पावरफुल इंजन के साथ इस फोर व्हीलर की परफॉर्मेंस काफी धाकड़ हो जाती है जिसके साथ में हमें काफी तगड़ी और ज्यादा माइलेज भी देखने को मिल जाती है।

Tata Sumo 2025 Engine
_____ Tata Sumo 2025 Engine

Tata Sumo 2025 Mileage माइलेज

परफॉर्मेंस कि अगर बात करें तो इस मामले में भी Tata Sumo 2025 जबरदस्त फोर व्हीलर कार होने वाली है यदि बात करें Tata Sumo 2025 Mileage की तो इसके डीजल वेरिएंट में 2.0-liter Turbocharged Diesel Engine लगा हुआ है। जो 15–17 किलोमीटर पर लीटर का जबरदस्त माइलेज देने के लिए सक्षम है। जबकि इसको पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-liter Turbocharged Petrol Engine लगा हुआ है जो 12 से 14 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज दे सकता है। जाकी इसकी टॉप स्पीड 140 km/h है।

Tata Sumo 2025 Features फीचर्स

टाटा कंपनी की अपकमिंग दमदार एक्सयूवी Tata Sumo 2025 Features बात करें तो इस फोर व्हीलर कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, रियर AC वेंट्स, कूल्ड ग्लवबॉक्र, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, ट्रैक्शन कंट्रोल और पार्किंग सेंसर्स जैसे कई प्रकार की शानदार फीचर्स के साथ यह भारत में लॉन्च होगी। इसके अलावा इस कार में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) टेक्नोलॉजी जैसी फीचर्स दी गई है। टाटा की इस गाड़ी में इन सभी फीचर्स के साथ लग्जरी इंटीरियर में एलइडी लाइटिंग देखने को मिल सकता है।

लग्जरी इंटीरियर और जबरदस्त माइलेज के साथ Scorpio को टक्कर देने आया Tata Sumo 2025 एक्सयूवी, जानिए खासियत!

Tata Sumo 2025 Launch Date

टाटा मोटर्स इंडिया अपकमिंग फोर व्हीलर एक्सयूवी Tata Sumo 2025 को लेकर कोई भी ऑफिशल जानकारी नहीं दी है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट और हमारी जानकारी के अनुसार इस एक्सयूवी को टाटा मोटर्स 17 जनवरी 2025 से शुरू हो रहे भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 (Bharat Mobility Global Expo 2025 ) में पेश किया है। यदि बात करे Tata Sumo 2025 Launch Date की टाटा मोटर्स इस पावरफुल कार को भारत में मिड 2025 तक लॉन्च कर सकता है।

Also Read,

Tata Sumo 2025 Price

यदि बात करें Tata Sumo 2025 Price की तो इसको लेकर भी टाटा मोटर्स कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार और हमारी जानकारी के अनुसार इस फोर व्हीलर एक्सयूवी की कीमत भारत में ₹9–12 Lakhs के करीब होने वाला है। जो लॉन्च होने के बाद टोयोटा इनोवा और स्कॉर्पियो जैसी दमदार फोर व्हीलर कार टक्कर दे सकती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment