Skoda Kylaq Launch Date स्कोडा कयलक कॉम्पैक्ट एक्सूबी महज 7. 89 लाख में लाजबाब फीचर्स के साथ भारत में लांच

Skoda Kylaq: स्कोडा ऑटो, चेक गणराज्य की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो भारत में काफी लोकप्रिय है यह कंपनी अपने कॉम्पैक्ट और सस्ते कीमत में परफेक्ट एक्सूबी के लिए जाने जाते है स्कोडा कंपनी ने एक बार फिर से भारत में तलहका मचाने के लिए टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू , किआ सॉनेट से भी सस्ते कीमत में स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने खुलासा करने के बाद आज सोमवार, 2 दिसंबर, 2024 को अपनी नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दी है जिसमे 1.0 लीटर का TSI टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया है, जो कि 85 किलोवॉट की मैक्सिमम पावर और 178 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा जिसकी Skoda Kylaq on Road Price in India , Skoda Kylaq Specifications और Skoda Kylaq Launch Date की जानकारी निचे दिया गया है।

Skoda Kylaq Specifications स्पेसिफिकेशन

स्कोडा की यह नई एक्सूबी नई कॉम्पैक्ट एक्सूबी मूल रूप से ( MQB – A0 – IN ) प्लेटफार्म पर बेस्ट है जिसमे लाजबाब फीचर्स दिए गए है यह जैसे की इस 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0 लीटर का TSI टीएसआई पेट्रोल इंजन और 6 गियरबॉक्स दिया गया है जिसमे कंपनी का दावा है की यह कॉम्पैक्ट एक्सूबी महज 10.5 सेकंड 0 -100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है जो इस सेगमेंट में आने वाली सबसे तेज कॉम्पैक्ट एक्सूबी है इस एक्सूबी में 17 इंच का एलाय व्हील , 8 इंच का डिजिटल क्लस्टर , 3D रिब्स और सिंगल सनरूफ के साथ कई सरे फीचर्स दिया गया है.

CategoryFeatureDetails
Engine & TransmissionEngine Type1.0 TSI
Displacement998 cc
Max Power114 bhp @ 5000-5500 rpm
Max Torque178 Nm @ 1750-4500 rpm
No. of Cylinders3
Valves Per Cylinder4
Turbo ChargerYes
Transmission TypeManual
Gearbox6-Speed
Drive TypeFWD
Fuel & PerformanceFuel TypePetrol
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Suspension, Steering & BrakesFront SuspensionMacPherson Strut suspension
Rear SuspensionRear twist beam
Steering TypeElectric
Front Brake TypeDisc
Rear Brake TypeDrum
Alloy Wheel Size Front17 Inch
Alloy Wheel Size Rear17 Inch
InteriorTachometerYes
Glove BoxYes
Additional FeaturesSmartphone Pocket, Ambient Lighting
Digital ClusterYes
Digital Cluster Size8
UpholsteryLeatherette
ExteriorAdjustable HeadlampsYes
Rear Window WiperYes
Rear Window WasherYes
Rear Window DefoggerYes
Alloy WheelsYes
Rear SpoilerYes
Outside Rear View Mirror Turn IndicatorsYes
Integrated AntennaYes
Projector HeadlampsYes
SunroofSingle Pane
Boot OpeningManual
Outside Rear View Mirror (ORVM)Powered & Folding
Tyre TypeRadial Tubeless
LED DRLsYes
LED HeadlampsYes
LED TaillightsYes
FeaturesAdditional FeaturesNew Shiny Black Front Grille with 3D Ribs
Anti-lock Braking System (ABS)Yes
Brake AssistYes
Central LockingYes
Child Safety LocksYes
Anti-Theft AlarmYes
No. of Airbags6
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Side AirbagYes
Side Airbag-RearYes
Day & Night Rear View MirrorYes
Curtain AirbagYes
Electronic Brakeforce Distribution (EBD)Yes
Seat Belt WarningYes
Door Ajar WarningYes
Tyre Pressure Monitoring System (TPMS)Yes
Engine ImmobilizerYes
Electronic Stability Control (ESC)Yes
Rear CameraWith Guidelines
Speed AlertYes
Speed Sensing Auto Door LockYes
Knee AirbagsYes
ISOFIX Child Seat MountsYes
Pretensioners & Force Limiter SeatbeltsYes
Driver and Passenger Hill AssistYes
Impact Sensing Auto Door UnlockYes

_____ Skoda Kylaq Specifications

Skoda Kylaq Engine and Performance इंजन और परफॉरमेंस

स्कोडा कयलक Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी में पावर देने के लिए 998CC का 1-लीटर 3-सिलेंडर TSI टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इस कॉम्पैक्ट एक्सूबी में 6 मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है और इसके अलावा 446 लिटर्स का बूट स्पेस दिया गया है जो की एक पावरफुल इंजन है.

Skoda Kylaq Suspension, Steering & Brakes

स्कोडा कयलक Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी के फ्रंट सस्पेंशन में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन (MacPherson Strut suspension) और रियर में रियर ट्विस्ट बीम (Rear twist beam) है जिसमे इलेक्ट्रिक स्टेयरिंग मिलेगा और बात करे इसके ब्रेक की तो इस कॉम्पैक्ट एक्सूबी में फ्रंट और रियर में 17 इंच का एलाय व्हील (Alloy Wheel ) दिया है जबकि इसके ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है.

Skoda Kylaq Steering
_____ Skoda Kylaq Steering

Skoda Kylaq Features फीचर्स

Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी में 8 इंच का डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, अडजस्टेबले सीट, सनरूफ ,10.1 इंच का टचस्क्रीन , LED टेललाइट , क्रूज़ कंट्रोल, LED हेडलाइट , वायरलेस फोन चार्जर, रियर विंडो वाइपर ,रियर विंडो वॉशर , प्रोजेक्टर हेडलैंप और रैडिएल टुबैलेस जैसे सभी फीचर्स दिया गया है.

Skoda Kylaq Features
____ Skoda Kylaq Features

Skoda Kylaq Safety Features सेफ्टी फीचर्स

स्कोडा कंपनी ने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपने नई 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq में कई सरे सेफ्टी फीचर्स दिए है जैसे की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) ,एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम ( ABS ), इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कंट्रोल Electronic Stability Control (ESC) , Electronic Brakeforce Distribution (EBD), रियर कैमरा , स्पीड अलर्ट , Speed Sensing Auto Door Lock और Day & Night Rear View Mirror जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मिलेगा।

Skoda Kylaq Launch Date In India

जब कोई पावरफुल कार या एक्सूबी कम कीमत में किफायती फीचर्स के साथ लांच होती है तो उसके लिए कस्टमर्स को कुछ दिनों का इंतजार करना परता है ठीक उसी प्रकार Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी के लिए करना होगा क्योकि स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने नई 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने खुलासा करने के बाद आज सोमवार, 2 दिसंबर, 2024 को अपनी नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लांच कर दिया है जिसकी बुकिंग आज 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी जबकि इस एक्सूबी की डिलीवरी कस्टमर्स को 27 जनवरी 2025 से मिलेगी।

और पढ़े:-Vivo Y19s Launch Date ,Specification Price in india वीवो ने साल के अंत में लॉन्च किया 10k के बजट में 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार फ़ोन

Skoda Kylaq on Road Price in India

स्कोडा कयलक की कीमत की बात करे तो भारत में इस 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq का कीमत 7.89 लाख रुपये 7,89,000 लाख ( एक्स-शौरून पैन इंडिया) है जो की टाटा नेक्सॉन , किया सॉनेट , हुंडई वेन्यू से सस्ती कीमत पर मिलेगी जबकि इसके बाकि वैरिएंट्स की कीमत को लेकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा सकती है।

2 thoughts on “Skoda Kylaq Launch Date स्कोडा कयलक कॉम्पैक्ट एक्सूबी महज 7. 89 लाख में लाजबाब फीचर्स के साथ भारत में लांच”

Leave a Comment