रियलमी कंपनी सबसे सस्ता Waterproof स्मार्टफोन Realme 14x 5G फ़ोन को भारत में 18 दिसंबर को लॉन्च करने वाला है। रियलमी कंपनी ने अपने नए फोन Realme 14x 5G के कुछ खास फीचर्स की जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार यह फोन पानी से बचाने वाले IP69 प्रोटेक्शन के साथ आएगा। रियलमी कंपनी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “पावर और मजबूती का जबरदस्त जोड़ी है Realme 14x 5G फ़ोन आइये जानते है इस फ़ोन के कैमरा ,फीचर्स , कीमत के बारे में जानते है।
Realme 14x 5g Specification
Realme 14x 5G फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात किया जाए तो यह फ़ोन Android v15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जिसमे मीडियाटेक Dimensity 6300 चिपसेट के साथ 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर लगा हुआ है। जबकि यह स्मार्टफोन वाटरप्रूफ और डस्ट प्रूफ और फोन पानी से बचाने वाले IP69 प्रोटेक्शन के साथ भारत में लॉन्च होगा। इस फ़ोन में 4G, 5G, VoLTE और ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई कनेक्टिविटी की सुभिदा मिलेंगे और इस फ़ोन को सुरछा के तोर पर इस फ़ोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है।
श्रेणी ( Category ) | विवरण ( Details ) |
---|---|
सामान्य (General) | Android v15, साइड फिंगरप्रिंट सेंसर |
डिस्प्ले (Display) | 6.67 इंच, IPS स्क्रीन 1080 x 2400 पिक्सल, 395 ppi चमक: 1000 निट (HBM) 120 Hz रिफ्रेश रेट, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट पंच होल डिस्प्ले |
कैमरा (Camera) | 50 MP + 2 MP डुअल रियर कैमरा 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग 8 MP फ्रंट कैमरा |
डिज़ाइन (Design) | वॉटरप्रूफ: हां, वॉटर रेसिस्टेंट, IP69 रग्डनेस: डस्ट प्रूफ |
तकनीकी (Technical) | मीडियाटेक Dimensity 6300 चिपसेट 2.4 GHz, ऑक्टा कोर प्रोसेसर 6 GB रैम + 6 GB वर्चुअल रैम 128 GB इनबिल्ट मेमोरी डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट (2 TB तक) |
कनेक्टिविटी (Connectivity) | 4G, 5G, VoLTE ब्लूटूथ v5.4, वाईफाई USB-C v2.0 |
बैटरी (Battery) | 6000 mAh 45W SUPERVOOC चार्ज रिवर्स चार्जिंग |
Realme 14x 5g Display मिलेंगे पंच होल डिस्प्ले
Realme 14x 5G फ़ोन में 6.67 इंच की HD+ IPS LCD स्क्रीन डिस्प्ले लगा हुआ है जिसकी रेजोलेशन 1080 x 2400 पिक्सल है और 120 Hz रिफ्रेश रेट, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट है। जबकि डिस्प्ले ब्राइटनेस 1000 निट (HBM ) और डिस्प्ले डेंसिटी 395 ppi है जो पंच होल डिस्प्ले है।
Realme 14x 5g Camera लाजबाब कैमरा फीचर्स
Realme 14x 5G फ़ोन कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन के रियर में 50 MP + 2 MP डुअल रियर कैमरा जिसमे 50 MP का वाइड एंगल (Wide Angle) कैमरा और 2 MP का डेप्थ सेंसर कैमरा (Depth Sensor) लगा हुआ है। जिससे इस फ़ोन के कैमरा से 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। और इसके फ्रंट कैमरा में 8 MP फ्रंट कैमरा दिया गया है जिससे 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है इसके अलावा इस फ़ोन के कैमरा में लाजबाब फीचर्स मिलने वाले है जैसे की फोटो, वीडियो, रात, स्ट्रीट, प्रो, पैनो, पोर्ट्रेट, टाइम-लैप्स, स्लो-मो, टेक्स्ट स्कैनर, 50एम, टिल्ट-शिफ्ट, मूवी, डुअल-व्यू वीडियो जैसे सभी फीचर्स का आनंद उठा सकते है।
Realme 14x 5g Battery पावरफुल बैटरी
Realme 14x 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए कंपनी बताया कि इसमें 6000mAh नॉन रिमूवल बैटरी दी है। इसके साथ ही इस फोनको चार्ज करने के लिए कंपनी 45W वायर्ड का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग दी है। और कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट में इसके बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा रियलमी का दावा है कि इस फोन के जीरो से 50 प्रसेंट चार्ज होने में 38 मिनट का समय लगेगा। इसके साथ ही 100 प्रसेंट चार्ज होने में फोन को 93 मिनट का वक्त लगेगा।
Realme 14x 5g Ram & Storage
Realme 14x 5G स्मार्टफोन डाटा और फोटो एंड वीडियो ,मेमोरीज को सेव करने के लिए रियलमी कंपनी Realme 14x 5G स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट्स में लॉन्च करेगा जिसमे पहले वैरिएंट्स में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरे वैरिएंट्स में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जबकि तीसरे वैरिएंट्स में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन के साथ लॉन्च होगा।
Realme 14x 5g Launch Date In India
Realme 14x 5G स्मार्टफोन लांच डेट की बात करे तो इस फ़ोन को लेकर कंपनी लॉन्च डेट कंफर्म कर चुकी है कि Realme 14x 5G स्मार्टफोन को कंपनी 18 दिसंबर को दोपहर में 12pm बजे लॉन्च करेगी। जो रियलमी का यह फोन Flipkart और Realme की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ ही इस फोन को टीज करते हुए कंपनी माइक्रोसाइट भी लाइव कर चुकी है। यह फोन शानदार कलर ब्लैक, गोल्ड और रेड कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
Realme 14x 5g Price भारत में कीमत
Realme 14x 5G स्मार्टफोन जिसे कंपनी 18 दिसंबर को दोपहर में 12pm बजे लॉन्च करेगी। जिसमे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़ोन तीन वैरिएंट्स में लांच होगी जिसमे सभी वैरिएंट्स की कीमत अलग अलग होगा। जिसमे पहले वैरिएंट्स में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज दिया है और दूसरे वैरिएंट्स में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज जबकि तीसरे वैरिएंट्स में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया है जिसमे सभी की कीमत लगभग ₹14,990 से निचे होगी। यदि आप एक बेहतर फ़ोन के तलाश में है जो 15 हजार से कम में हो तो आपके लिए Realme 14x 5G फ़ोन एक बेहतर ऑप्शन होगा।
यह भी पढ़े,
Motorola Moto G35 5G फ़ोन भारत में लॉन्च दस हजार से कम कीमत में, मिलेंगे 50MP क्वॉड पिक्सल कैमरा