16GB तक रैम और 6000mAh बैटरी के साथ Realme 14 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Share This Article

Realme 14 Pro 5G :भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में रियलमी के स्मार्टफोन को लोग जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण पसंद करते हैं। रियलमी ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G को लॉन्च कर दिया है जो दुनिया का पहले ठंड में कलर बदलने वाला स्मार्टफोन होने वाला है। इस स्मार्टफोन में कंपनी 16GB तक रैम और 6000mAh बैटरी के साथ 50 एमपी का पावरफुल कैमरा दिया है यह स्मार्टफोन भारत में मिड रेंज बजट सेगमेंट में लॉन्च हुआ है यदि आप रियलमी के प्रीमियम डिजाइन वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो, रियलमी 14 प्रो 5G आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। चलिए जानते हैं Realme 14 Pro 5G Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में।

Realme 14 Pro 5G Specification स्पेसिफिकेशन

रियलमी ने इस साल की शुरुआत में ही बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Realme 14 Pro 5G को लांच कर दिया है। यदि बात करें Realme 14 Pro 5G Specification की तो यह फोन Android v15 के ऑपरेटिंग सिस्टम में पर काम करता है जिसमें मीडिया टेक डायमंड सिटी 7300 एनर्जी चिपसेट Mediatek Dimensity 7300 Energy Chipset के साथ 2.5 GHz का प्रोसेसर दिया गया है। जो 4G, 5G, VoLTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है और इसके डिस्पले कैमरा और बैटरी की जानकारी नीचे टेबल में दिया गया है।

फीचर / Featureविवरण / Details
सामान्य / General
Android v15
मोटाई / Thickness: 7.6 mm
वजन / Weight: 179 g
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर / In-Display Fingerprint Sensor
डिस्प्ले / Display
6.77 इंच, AMOLED स्क्रीन / 6.77-inch AMOLED Screen
रेजोल्यूशन / Resolution: 1080 x 2392 पिक्सेल / Pixels
पिक्सल घनत्व / Pixel Density: 392 ppi
चमक / Brightness: सामान्य / Typical 800nits, अधिकतम / Max 1400nits
3840Hz PWM डिमिंग / Dimming, कंट्रास्ट / Contrast: 5000000:1
120 Hz रिफ्रेश रेट / Refresh Rate, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट / Touch Sampling Rate
पंच होल डिस्प्ले / Punch Hole Display
कैमरा / Camera
50 MP + 2 MP डुअल रियर कैमरा (OIS सहित)
4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग
16 MP फ्रंट कैमरा (Sony IMX882)
तकनीकी / Technical
Mediatek Dimensity 7300 एनर्जी चिपसेट
2.5 GHz, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
8 GB RAM + 8 GB वर्चुअल RAM
256 GB इनबिल्ट मेमोरी
मेमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं
कनेक्टिविटी / Connectivity
4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi
USB-C v2.0
बैटरी / Battery
6000 mAh बैटरी
45W SUPERVOOC चार्ज
रिवर्स चार्जिंग / Reverse Charging

Realme 14 Pro 5G Display डिस्प्ले

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में हमें प्रीमियम डिजाइन और दमदार लुक ही नहीं बल्कि काफी बड़ा सा डिस्प्ले देखने को मिलता है। Realme 14 Pro 5G Display की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर 6.77” का फुल एचडी प्लस कर्व AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है जो 1080 x 2392 pixels डिस्प्ले रेजोलेशन और 120 Hz Refresh Rate , 240 Hz Touch Sampling Rate के साथ आता है। जिसकी डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस 4500nits है।यदि आप अपने बजट में दमदार फ़ोन की तलाश कर रहे है तो फ़ोन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकते है।

Realme 14 Pro 5G

Realme 14 Pro 5G Camera कैमरा

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में हमें प्रीमियम डिजाइन और बड़ा सा डिस्प्ले ही नहीं बल्कि रियलमी के इस दमदार फोन में हमें सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए Sony IMX882 का पावरफुल कैमरा दिया गया है। Realme 14 Pro 5G Camera की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के रियर में 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है। और वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट पर 16MP का Sony IMX882 सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।लेकिन इस मिड रेंज स्मार्टफोन पर हमें AI क्लैरिटी मोड, HDR प्रोसेसिंग जैसे कई सारे कैमरा फीचर्स देखने को मिल जाता है।

Realme 14 Pro 5G Camera
_____ Realme 14 Pro 5G Camera

Realme 14 Pro 5G Battery बैटरी

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में हमें बड़ा सा डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा ही नहीं बल्कि रियलमी के इस फ़ोन में बड़ा सा बैटरी पैक देखने को मिलता है। Realme 14 Pro 5G Battery की बात करे, तो इस मिड बजट फ़ोन में 6000 mAh का नॉन रिमूवल बैटरी के साथ आता है। इस बड़ा सा बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W SUPERVOOC चार्ज और रिवर्स चार्ज फीचर्स दिया गया है।

Realme 14 Pro 5G Ram & Storage

Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन में हमें बड़ा सा डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा , बैटरी ही नहीं बल्कि मेमोरीज और डाटा को सेव करने के लिए 16GB तक का रैम दिया गया है। Realme 14 Pro 5G Ram & Storage की बात करे, तो इस मिड बजट फ़ोन कई वेरिंट्स में लांच हुआ है जिसमे 8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM और 128 GB स्टोरेज दिया है इसके अलावा इस फ़ोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है। लेकिन इस स्मार्टफोन के RAM को वर्चुअल तरीके से हम आसानी से 16GB तक बढ़ा सकते है।

16GB तक रैम और 6000mAh बैटरी के साथ Realme 14 Pro 5G हुआ लॉन्च, जाने कीमत और फीचर्स

Realme 14 Pro 5G Price In India

रियलमी कंपनी ने साल की शुरुआत में धमाकेदार एंट्री के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तहलका मचाने Realme 14 Pro 5G स्मार्टफोन को दो स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया है। यह स्मार्टफोन Pearl White, Suede Grey और Jaipur Pink कलर ऑप्शन में मिलेंगे। अब यदि realme 14 Pro 5G Price की बात करें तो इसके 8GB RAM और 128GB स्टोरेज की कीमत ₹21,494 है। वहीं 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹24,290 है। यदि आप अपने बजट के अंदर दमदार कैमरा और प्रीमियम डिज़ाइन वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए Realme 14 Pro 5G बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।

Read More:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment