Poco M7 Pro 5G केवल ₹13,999 में ख़रीदे,8GB तक रैम और 5110 mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन

Share This Article

हेलो दोस्तों, अगर आप अपने लिए एक ऐसे स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं जिसमें गेमिंग प्रोसेसर और जबरदस्त बैट्री पैक और डीएसएलआर जैसा कैमरा क्वालिटी मिले जो बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन हो, तो आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुए पोको कंपनी की नई Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बेहतर विकल साबित हो सकती है। क्योंकि इस फोन में वह सभी फीचर्स मिलने वाले हैं। इस फोन में कंपनी ने Mediatek Dimensity 7025-Ultra Chipset गेमिंग प्रोसेसर का प्रयोग किया है। तो चलिए Poco M7 Pro 5G Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Poco M7 Pro 5G Specification स्पेसिफिकेशन

यह फ़ोन Android v14 पर बेस्ट HyperOS के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इस फ़ोन में Mediatek Dimensity 7025-Ultra Chipset ओक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर को प्रयोग किया गया है। जो 5G ,4G VoLTE नेटवर्क सपोर्ट करता है। जबकि इस फ़ोन में सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर लगा हुआ है। यह फोन मल्टीटास्किंग और हेवी गेमिंग के लिए परफेक्ट है।

विवरणस्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले6.67 इंच FHD+ AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 2100 निट्स ब्राइटनेस, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 (6nm)
रैम और स्टोरेज6GB/8GB LPDDR4X रैम, 128GB/256GB UFS 2.2 स्टोरेज
रियर कैमरा50MP (Sony LYT-600) प्राइमरी (OIS) + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा20MP सेल्फी कैमरा
बैटरी5110mAh, 45W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमHyperOS आधारित Android 14
स्पीकर और ऑडियोडुअल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी एटमॉस
सुरक्षाइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक
कनेक्टिविटी5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, IR ब्लास्टर
डिज़ाइन7.99 मिमी मोटाई, 190 ग्राम वजन, IP64 रेटिंग
कीमत (भारत में)₹13,999 (6GB/128GB), ₹15,999 (8GB/256GB)

Poco M7 Pro 5G Display डिस्प्ले

पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन में गेमिंग प्रोसेसर और प्रीमियम डिजाइन ही नहीं बल्कि इस स्मार्टफोन में हमें बड़ी सी डिस्प्ले देखने को मिलता है अगर बात करें Poco M7 Pro 5G Display की तो फ़ोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED Color IPS Screen पंच होल डिस्प्ले मिलता है। जिसकी डिस्प्ले रेजोल्यूशन 1080 x 2460  पिक्सेल और 120 Hz डिस्प्ले रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट है। जिसकी डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस 2100 निट्सहै जिसमे गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन का उपयोग किया गया है।

Poco M7 Pro 5G Display
______ Poco M7 Pro 5G Display

Poco M7 Pro 5G Camera पावरफुल कैमरा

अगर पोको M7 प्रो 5G स्मार्टफोन की कैमरा की बात करे तो इस फ़ोन के रियर में 50 MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा और 2MP डेप्थ सेंसर कैमरा दिया गया है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। जबकि इस फोन में सेल्फी के लिए 20MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इस फ़ोन के कैमरा फीचर्स की बात करे तो इसमें ऑटोफोकस , LED फ़्लैश , फोटो, प्रोट्रैट , नाईट, वीडियो जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे।

Poco M7 Pro 5G Camera
____ Poco M7 Pro 5G Camera

Poco M7 Pro 5G Battery 5110 mAh बैटरी

Poco M7 Pro 5G फ़ोन को जायदा देर तक यूज़ करने के लिए पोको कंपनी Li-Po का 5110 mAh का नॉन रिमूवल पावरफुल बैटरी दिया है जबकि इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W फ़ास्ट चार्जर दिया है जिससे आप इस फ़ोन को एक बार फूल चार्ज करने के बाद पुरे दिन तक चला सकते है।

Poco M7 Pro 5G Ram & Storage

Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन में डाटा और मेमोरीज को सवे करने के लिए पोको कंपनी ने बेस वैरिएंट्स में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया है जबकि इसके टॉप वैरिएंट्स में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS स्टोरेज दिया है। इसके अलावा इस फ़ोन में हाइब्रिड मेमोरी कार्ड स्लॉट का ऑप्शन दिया है जिसे 1 TB अपग्रेड कर सकते है।

Poco M7 Pro 5G
_____ Poco M7 Pro 5G

Poco M7 Pro 5G Price इतने सस्ते में

यदि आप प्रीमियम डिजाइन और गेमिंग प्रोसेसर के साथ दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो, आपके लिए Poco M7 Pro 5G स्मार्टफोन एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। जो भारतीय मार्केट में 17 दिसंबर 2024 को लांच हुआ था यह फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ था जिसमें इसके बेस वेरिएंट में 6GB रैम और 128 GB स्टोरेज दिया है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹13,999 है। जबकि इसके टॉप वैरियंट में 8GB LPDDR4X रैम और 256GB UFS स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत भारतीय बाजार में ₹15,999 है।

इस पोस्ट को भी पढ़े,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment