OPPO Find X8 सीरीज फ़ोन को साल के अंत में ओप्पो ने लांच की 32MP Selfie Camera के साथ

Oppo Find X8:स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो कंपनी भारत में लाजबाब फीचर्स और कम बजट के अंदर नई स्मार्टफोन को लांच करते रहते है लेकिन इस साल के अंत में ओप्पो कंपनी लॉन्च करने वाला है Oppo Find X8 सीरीज फ़ोन जिसका एलाउंसमैंट कर दिया है इस सीरीज में दो फ़ोन लांच होंगे Oppo Find X8 और Oppo Find X8 प्रो इस ओप्पो फाइंड x8 सीरीज फ़ोन में एडवांस्ड फीचर्स के साथ 32MP Selfie Camera और OIS के साथ 50 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा, 6.59 inch AMOLED Screen डिस्प्ले मिलने वाला है जो सैमसंग और वनप्लस जैसे फ़ोन को टकर देगी इसके अलावा इस फ़ोन में 5630 mAh पावरफुल Battery दिया गया है और इस स्मार्टफोन की Oppo Find X8 Specifications और Oppo Find X8 Price in India की पूरी डिटेल्स निचे दिया है.

Oppo Find X8 Specifications स्पेसिफिकेशन

ओप्पो कंपनी के इस फ़ोन की स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यह फ़ोन एंड्रॉइड v15 पर आधारित, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट के साथ एक पावरफुल प्रोसेसर 3.63 GHz की स्पीड वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। यह फ़ोन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर आधारित है और यह फ़ोन मल्टीटास्किंग, गेमिंग और एआई फीचर्स के लिए बेहतरीन प्रदर्शन प्रदान करेगा और इसमें 5G कनेक्टिविटी और बेहतर पावर एफिशिएंसी के साथ, इसका एडवांस GPU शानदार ग्राफिक्स मिलेगा , जो यूजर्स को एक बेहतरीन अनुभव देगा और इस फ़ोन का Oppo Find X8 Display और Oppo Find X8 Camera ,Oppo Find X8 Battery और सभी जानकारी टेबल में दिया गया है.

CategorySpecifications
GeneralAndroid v15
Thickness: 7.9 mm
Weight: 193 g
In-Display Fingerprint Sensor
Display6.59 inch AMOLED Screen
1256 x 2760 pixels
460 ppi
Dolby Vision
Brightness: 800 nits (Normal), 1600 nits (HBM), 4500 nits (Peak, 1% APL)
100% DCI-P3 in all modes
Corning Gorilla Glass 7i
120 Hz Refresh Rate
Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
4K @ 60 fps UHD Video Recording
32 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 9400 Chipset
3.63 GHz Octa-Core Processor
12 GB RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card Not Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB-C v2.0
IR Blaster
Battery5630 mAh Battery
80W Fast Charging
50W Magnetic Wireless Charging
Reverse Charging

______ Oppo Find X8 Specifications

Oppo Find X8 Display डिस्प्ले

ओप्पो फाइंड x8 स्मार्टफोन AMOLED Screen पैनल पर बना है जिसमे 6.59 inch का फुलएचडी+ पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है जिसकी रेजोल्यूशन 1256 × 2760 पिक्सल है और इस फ़ोन की डिस्प्ले ब्राइटनेस सामान्य: 800 निट्स ,HBM (हाई ब्राइटनेस मोड): 1600 निट्स ,पीक ब्राइटनेस: 4500 निट्स (1% APL पर) का और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है Oppo Find X8 फ़ोन 3840Hz डिमिंग सहित Eye Comfort 4.0 फीचर्स से लैस है। और इस डिस्प्ले में Dolby Vision सपोर्ट के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 7i द्वारा सुरक्षित प्रोटेक्शन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.

Oppo Find X8 Display
______ Oppo Find X8 Display

Oppo Find X8 Camera कैमरा

Oppo Find X8 स्मार्टफोन के बैक पैनल में 50 MP + 50 MP + 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आता है, जिसमे 50MP Sony LYT700 OIS मेन सेंसर और 50MP Samsung 5KJN5 Ultra-Wide एंगल लेंस और 50MP Sony LYT600 OIS Telephoto लेंस दिया गया है और यह कैमरा सेटअप 3.5cm फोकल डिस्टेंस और Triple Prism Periscope सेंसर तकनीक को भी सपोर्ट करता है। जिससे यह 4K @ 60fps पर UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है और इस फ़ोन में सेल्फी के लिए 32 MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमे Sony IMX615 सेंसर लगा हुआ है और यह कैमरा 21mm फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। और इस फ़ोन के कैमरा में बहुत सारे फीचर्स भी मिल जाते है जैसे की लेज़र एएफ और हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन,पोर्ट्रेट, नाइट, पैनोरामा, सिनेमैटिक, स्लो-मो, लॉन्ग एक्सपोजर, ड्यूल-व्यू वीडियो, टाइम-लैप्स, स्टिकर, डॉक स्कैनर, XPAN, HI-RES और मास्टर जैसे मोड्स जैसे सभी फीचर्स मिलता है.

Oppo Find X8 Camera
_____ Oppo Find X8 Camera

Oppo Find X8 Battery बैटरी

ओप्पो फाइंड x8 स्मार्टफोन की बैटरी की बात करे तो इस फ़ोन को अच्छी परफॉरमेंस और लम्बे समय तक चलने के लिए ओप्पो कंपनी ने 5910 mAh का Li-Po बैटरी दिया है जो नॉन रिमूवल बैटरी है और इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए SUPERVOOC का 80W फ़ास्ट चार्जर और 50W का मैगनेटिक वायरलेस चार्जर दिया गया है और 10W का रिवर्स चार्जिंग भी दिया गया है.

Oppo Find X8 RAM and Storage रैम और स्टोरेज

इस ओप्पो फंड x8 स्मार्टफोन में मेमोरीज जैसे फोटो ,वीडियो,डाटा को सेव करने के लिए पॉवरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है उसी को ध्यान में रखते हुए ओप्पो कंपनी ने अपने यूजर के लिए ओप्पो फाइंड x8 सीरीज में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज दिया गया है और इस फ़ोन में मेमोरी कार्ड सपोर्ट का ऑप्शन नहीं दिया गया है.

Oppo Find X8 Launch Date in India

जब भी कोई पावरफुल स्मार्टफोन लांच होता है तो उसके लिए यूज़र को काफी लम्बी समय तक इंतजार करना परता है लेकिन अब इंतजार करने की घरी हुआ खत्म क्योकि चीन की स्मार्टफोन कंपनी OPPO ने भारत में अपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज OPPO Find X8 सीरीज को 21 नवंबर को लॉन्च की है। इस सीरीज में OPPO Find X8 और Find X8 Pro मॉडल शामिल हैं। इस फोन की ब्रिक्री 3 दिसंबर से शुरू होने वाली है यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart ,अमेज़न से भी खरीद सकते है.

Oppo Find X8
______ Oppo Find X8

और पढ़े :- Vivo Y19s Launch Date ,Specification Price in india वीवो ने साल के अंत में लॉन्च किया 10k के बजट में 50MP कैमरा के साथ धमाकेदार फ़ोन

Oppo Find X8 Price in India

Oppo Find X8 फ़ोन की कीमत की बात करे तो ओप्पो सामान्य ने ओप्पो फाइंड x8 स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लांच किया है जिसकी कीमत अलग अलग है बात करे पहले वेरिएंट की कीमत की तो जिसमे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलेगा जिसकी कीमत भारत में ₹69,999 है जबकि दूसरे वेरिएंट में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत भारत में ₹79,999 है यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो इसे आप कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट के साथ ही ई-कॉमर्स साइट Flipkart ,अमेज़न से भी खरीद सकते है.