भारत से लेकर विदेश में भी OnePlus के स्मार्टफोन को ज्यादातर लोग किफायती लुक और जबरदस्त परफॉर्मेंस के कारण वनप्लस के स्मार्टफोन को लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। आपको बता दे की वनप्लस ने अपनी चीनी मार्केट में OnePlus 13 फ़ोन को लॉन्च किया है। लेकिन यह फ़ोन भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यदि OnePlus 13 Launch Date की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 7 जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकता है। क्यूंकि 7 जनवरी 2025 को OnePlus 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट है। इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh बैटरी और 50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ 24GB RAM मिलेंगे। चलिए जानते है इस फ़ोन के डिस्प्ले ,कैमरा और OnePlus 13 Price In India और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते है।
OnePlus 13 Specification जाने यह खास स्पेसिफिकेशन
वनप्लस का यह पावरफुल OnePlus 13 स्मार्टफोन एंड्राइड V15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) का चिपसेट और 4.32 GHz, का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। जबकि यह फोन भारत में लॉन्च होने के बाद तीन शानदार कलर काला, नीला, सफेद (Black, Blue, White) ऑप्शन के साथ उपलब्ध होंगे। जबकि यह फ़ोन केवल 210 ग्राम का है।
श्रेणी (Category) | विवरण (Details) |
---|---|
सामान्य (General) | एंड्रॉइड v15 (Android v15) |
मोटाई (Thickness) | 8.5 मिमी (8.5 mm) |
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर | हां (Yes) |
डिज़ाइन (Design) | |
आयाम (Dimensions) | 76.5 x 162.9 x 8.5 मिमी (76.5 x 162.9 x 8.5 mm) |
वजन (Weight) | 210 ग्राम (210 g) |
रंग (Colors) | काला, नीला, सफेद (Black, Blue, White) |
डिस्प्ले (Display) | |
स्क्रीन (Screen) | 6.82-इंच LTPO AMOLED (6.82-inch LTPO AMOLED) |
रिज़ॉल्यूशन (Resolution) | 1440 x 3168 पिक्सल (1440 x 3168 pixels) |
पिक्सल घनत्व (Pixel Density) | 510 पीपीआई (510 ppi) |
ग्लास प्रकार (Glass Type) | क्रिस्टल शील्ड सुपर-सिरेमिक ग्लास (Crystal Shield Super-Ceramic Glass) |
विशेषताएं (Features) | डॉल्बी विजन, HDR10+, 800 निट्स (सामान्य), 1600 निट्स (HBM), 4500 निट्स (पीक), 120 Hz रिफ्रेश रेट, पंच होल डिस्प्ले (Dolby Vision, HDR10+, 800 nits (typ), 1600 nits (HBM), 4500 nits (peak), 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display) |
कैमरा (Camera) | |
रियर कैमरा (Rear Camera) | 50 MP + 50 MP + 50 MP ट्रिपल रियर कैमरा (OIS के साथ) (50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS) |
वीडियो रिकॉर्डिंग (Video Recording) | 4K @ 30 fps UHD |
फ्रंट कैमरा (Front Camera) | 32 MP |
मॉडल (Model) | LYT-808 |
तकनीकी (Technical) | |
चिपसेट (Chipset) | क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) |
प्रोसेसर (Processor) | 4.32 GHz, ऑक्टा कोर (Octa Core) |
रैम (RAM) | 24 GB RAM |
इनबिल्ट मेमोरी (Internal Memory) | 1 TB |
मेमोरी कार्ड सपोर्ट (Memory Card Support) | समर्थित नहीं (Not Supported) |
कनेक्टिविटी (Connectivity) | |
नेटवर्क सपोर्ट (Network Support) | 4G, 5G, VoLTE, Vo5G |
ब्लूटूथ (Bluetooth) | v5.4 |
वाईफाई (WiFi) | हां (Yes) |
एनएफसी (NFC) | हां (Yes) |
यूएसबी (USB) | टाइप-C v3.2 (Type-C v3.2) |
आईआर ब्लास्टर (IR Blaster) | हां (Yes) |
बैटरी (Battery) | |
प्रकार (Type) | नॉन-रिमूवेबल (Non-Removable) |
क्षमता (Capacity) | 6000 mAh (Si/C) |
फास्ट चार्जिंग (Fast Charging) | हां, 100W SUPERVOOC चार्जिंग (Yes, 100W SUPERVOOC Charging) |
वायरलेस चार्जिंग (Wireless Charging) | हां, 50W AIRVOOC (Yes, 50W AIRVOOC) |
रिवर्स चार्जिंग (Reverse Charging) | हां, 10W (Yes, 10W) |
रिवर्स वायरलेस चार्जिंग (Reverse Wireless Charging) | हां, 5W (Yes, 5W) |
मिलेंगे LTPO AMOLED डिस्प्ले OnePlus 13 में
OnePlus 13 Display: OnePlus के इस स्मार्टफोन पर हमें दमदार Performance के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।वनप्लस 13 के डिस्प्ले की बात करें तो इस फोन में 6.82-इंच का LTPO AMOLED का बढ़ा सा 2K+ AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले मिलेंगे। जिसकी रेजोल्यूशन 1440 x 3168 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120 Hz है। इसकी डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो डॉल्बी विजन पर HDR10+, 800 निट्स और (HBM), 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस है और इस फ़ोन के डिस्प्ले पिक्सल डेंसिटी 510 पीपीआई है। यह डिस्प्ले पंच होल टाइप है और इस डिस्प्ले में क्रिस्टल शील्ड सुपर-सिरेमिक ग्लास (Crystal Shield Super-Ceramic Glass) लगा हुआ है।
OnePlus 13 Camera
OnePlus 13 के इस स्मार्टफोन में हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलेंगे। OnePlus 13 Camera की बात करें, तो इसमें 50 MP + 50 MP + 50 MP का OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया हैं। जिससे 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 MP कैमरा दिया है इसके फ्रंट कैमरा से भी 4K @ 30 fps UHD, 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। जबकि इस फ़ोन के कैमरा में हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन, एचडीआर, पैनोरमा जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलेंगे।
OnePlus 13 Battery
OnePlus 13 स्मार्टफोन अब तक की सबसे पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन में हमें पावरफुल Performance और जबरदस्त कैमरा के साथ काफी बढ़ा सा बैटरी भी देखने को मिल जाता है। OnePlus 13 Battery की बात करें, तो इस स्मार्टफोन पर हमें Si/C का नॉन रिमूवल 6000mAh का बैटरी भी दिया गया है। यह बढ़ा सा बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी 100W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर और 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ 10W का रिवर्स चार्जिंग , 5W का रिवर्स वायरलेस चार्जिं का ऑप्शन दिया है।
OnePlus 13 Ram & Storage
OnePlus 13 स्मार्टफोन में यूजर को अपनी मेमोरीज ,फोटो और वीडियो को सेव करने के लिए कंपनी इस फ़ोन को दो वैरिएंट्स में लॉन्च किया है जिसमे पहले वैरिएंट्स में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिलेंगे जबकि दूसरे वैरिएंट्स में 24GB रैम और 1TB का स्टोरेज मिलेंगे। इसके अलावा इस फ़ोन के सिक्योरिटी के लिए इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
OnePlus 13 Launch Date In India
यदि आप OnePlus 13 स्मार्टफोन को खरीदना के बारे में सोच रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दू की यह फ़ोन फ़िलहाल भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। यदि OnePlus 13 Launch Date की बात करें, तो यह स्मार्टफोन 7 जनवरी 2025 को लॉन्च हो सकता है। क्यूंकि 7 जनवरी 2025 को OnePlus 13 सीरीज का लॉन्च इवेंट है।
इसे भी पढ़े,
Realme 14x 5g फ़ोन में मिलेंगे 6000mAh का बैटरी के साथ IP69 रेटिंग प्रोटेक्शन,जानिए ये खास फीचर्स
Motorola Moto G35 5G फ़ोन भारत में लॉन्च दस हजार से कम कीमत में, मिलेंगे 50MP क्वॉड पिक्सल कैमरा
भौकाल मचाने लॉन्च हुआ भारत में Yamaha XSR 155 दमदार 155cc इंजन के साथ,जाने कीमत
OnePlus 13 Price In India
OnePlus 13 स्मार्टफोन अब तक की सबसे पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, यदि आप इस स्मार्टफोन को खरीदना के बारे में सोच रहे है तो आपके जानकारी के लिए बता दू की यह फ़ोन भारत में दो वैरिएंट्स में लॉन्च होंगे जिसमे पहले वैरिएंट्स में 12 GB रैम और 256 GB स्टोरेज मिलेंगे जिसकी कीमत भारत में लगभग ₹59,990 होगा। जबकि दूसरे वैरिएंट्स में 24GB रैम और 1TB का स्टोरेज मिलेंगे जिसकी कीमत भारत में ₹69,990 होगा।