IOCL Apprentice Recruitment 2025 इंडियन ऑयल में निकली 457 पदों पर जबरदस्त भर्ती, जाने सिलेक्शन प्रक्रिया

Share This Article

Indian Oil Corporation Limited (IOCL) Recruitment 2025: भारत के सभी बेरोजगार युवाओं के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने वर्ष 2025 में IOCL Apprentice Recruitment 2025 अप्रेंटिस के लिए 457 पदों पर जबरदस्त भर्ती निकाली है। अगर आप इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार मौका है इसके लिए 18 से 24 साल तक के उम्मीदवार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) मैं अप्रेंटिस कर सकते हैं इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 फरवरी 2025 से शुरू है और 3 मार्च 2025 लास्ट डेट है। उम्मीदवार iocl.com पर जाकर फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। यदि आप अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन करें।

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Eligibility Criteria योग्यता

अगर आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो आवेदन करने से पहले आप इसकी योग्यता जान ले आपको बता दे की अलग-अलग ट्रेड के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है। जैसे की टेक्नीशियन अप्रेंटिस (मैकेनिकल) ट्रेड के लिए उम्मीदवार के पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में तीन साल का फुलटाइम डिप्लोमा होना चाहिए। और टेक्नीशियन अप्रेंटिस (इलेक्ट्रिकल) ट्रेड के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का फुलटाइम डिप्लोमा चाहिए। इसके अलावा अन्य पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान या विश्वविद्यालय से 12वीं पास/बैचलर डिग्री/ संबंधित विषय से आईटीआई डिप्लोमा आदि होनी चाहिए।

  • Data Entry Operator (Fresher Apprentices) – Minimum 12th Pass
  • Domestic Data Entry Operator– Minimum 12th Pass
  • Technician Apprentice (Mechanical) – Diploma in Mechanical Engineering & Automobile Engineering
  • Technician Apprentice (Electrical) – Diploma in Electrical Engineering & Electrical & Electronics Engineering
  • Trade Apprentice (Assistant-Human Resource) – Bachelor degree (Graduation)
  • Trade Apprentice (Accountant) – Bachelor degree (Graduation) in Commerce

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Age Criteria आयु सीमा

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम उम्र 24 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 28 फरवरी 2025 के आधार पर होगी। आपको बता दे की इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस 12 महीने (एक वर्ष) की होगी।

IOCL Apprentice Recruitment 2025

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस के लिए यह वैकेंसी ईस्टर्न रीजन पाइपलाइंस , नॉर्थन रीजन पाइपलाइंस, साउथर्न रीजन पाइपलाइंस और साउथ ईस्टर्न रीजन पाइपलाइंस डिवीजन के अंतर्गत 15 से ज्यादा राज्यों में कुल 457 पदों पर निकली हैं।

IOCL Apprentice Recruitment 2025
____ IOCL Apprentice Recruitment 2025
State (राज्य)Vacancy (वैकेंसी)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)50
Bihar (बिहार)34
Assam (असम)15
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)20 + 26
Jharkhand (झारखंड)03 + 03
Gujarat (गुजरात)84
Rajasthan (राजस्थान)43 + 03
Haryana (हरियाणा)44
Punjab (पंजाब)12
Delhi (दिल्ली)25
Uttarakhand (उत्तराखंड)06
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)03
Tamil Nadu (तमिलनाडु)32
Karnataka (कर्नाटक)03
Odisha (ओडिशा)36
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)06
Maharashtra (महाराष्ट्र)09

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Selection Process चयन प्रक्रिया

अगर आप इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस करना चाहते हैं यह मौका आपके लिए है जबरदस्त है क्योंकि यह जॉब बिना एग्जाम और इंटरव्यू के डायरेक्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार आपका चयन होगा। आपको बता दे की इंडियन ऑयल में अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया में एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा मेरिट लिस्ट पात्रता मानदंडों के आधार पर आवेदन किए गए ट्रेड के लिए लागू जरूरी योग्यता में डिसेंडिंग ऑर्डर (अवरोही क्रम) में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर तैयार की जाएगी. अगर जरूरी योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर निर्देश में समान अंक के मामले में पहले जन्म तिथि वाले उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा और अगर उम्र भी एक समान होती है तो इस स्थिति में मैट्रिकुलेशन में अधिक अंक पाने वाले उम्मीदवारों के नाम पर विचार किया जाएगा। लेकिन इस चयन प्रक्रिया में कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा

  • No Written Test
  • No Personal Interview
  • Selection Direct Merit List

IOCL Apprentice Recruitment 2025 Apply Online आवदेन प्रक्रिया

  • इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिस करने के लिए सबसे पहले NAPS/NATS पोर्टल अप्रेंटिस में आवेदन करना होगा।
  • NAPS/NATS पोर्टल में आवेदन करने के बाद इंडियन ऑयल पाइपलाइन पोर्टल में अप्रेंटिस पदों के लिए पंजीकरण/आवेदन के लिए उम्मीदवार को उसी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर का उपयोग करना होगा जो संबंधित एनएपीएस/एनएटीएस पोर्टल में उपयोग किया गया हो।
  • Online Apply – https://plapps.indianoilpipelines.in/
  • Trade Apprentice: Data Entry Operator (Fresher Apprentices)/Domestic Data Entry Operator – https://www.apprenticeshipindia.gov.in
  • Technician Apprentice: (Mechanical/Electrical/Telecommunication & Instrumentation) – https://nats.education.gov.in/student_register.php
  • Trade Apprentice (Assistant-Human Resource/Accountant) – https://nats.education.gov.in/student_register.php

Also Read,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment