Hyundai Creta Electric Car Price शानदार इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स के साथ हुई लॉन्च !

Share This Article

Hyundai Creta Electric Car: हेलो दोस्तों, अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में है जिसमें शानदार इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स के साथ एडवांस्ड फीचर्स हो जो आपके फैमिली के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो और जिसमें पेट्रोल और डीजल का टेंशन भी ना हो तो, आपके लिए हुंडई कंपनीकी 2025 मॉडल की नई एक्सयूवी Hyundai Creta Electric Car आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकती है। जो सिंगल चार्ज में 473KM की रेंज देने के लिए सक्षम है। हुंडई कंपनी ने इस लग्जरी कार को 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया है। चलिए Hyundai Creta Electric Car Price और फीचर्स के बारे में जानते हैं।

Hyundai Creta Electric Car Price

जैसा कि आप सब जानते हैं हुंडई कंपनी साउथ कोरियन की मशहूर फोर व्हीलर कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। जो भारतीय बाजार में एक अलग ही पहचान बना रखा है जो अपने दमदार परफॉरमेंस और किफायती कीमत के लिए जाने जाते है। अगर बात करें Hyundai Creta Electric Car Price की तो, हुंडई कंपनी इस हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कर को भारतीय मार्केट में चार वेरिएंट एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस वैरिएंट्स में 17 जनवरी 2025 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत भारत में 20 लाख एक्स शोरूम से शुरू होती है।

Hyundai Creta Electric Car Design लुक और डिज़ाइन

हुंडई कार निर्माता कंपनी अपने अपकमिंग इलेक्ट्रिक एक्सयूवी Hyundai Creta Electric Car को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। इसकी डिजाइन और लुक की बात करे तो, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार अपने ICE-पावर्ड पेट्रोल-डीजल मॉडल से काफी हद तक मिलती-जुलती है लेकिन इसकी अधिकांश बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जबकि इसके इंटीरियर में प्रीमियम लेदरेट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है इसके अलावा इस एक्सयूवी में इलेक्ट्रिक पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। हालांकि इसमें नए एयरो ऑप्टिमाइज़्ड एलॉय व्हील को शामिल किया गया है जबकि इसके सामने की तरफ फ्रंट में ही चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

Hyundai Creta Electric Car Design
____ Hyundai Creta Electric Car Design

Hyundai Creta Electric Car Specification स्पेसिफिकेशन

विशेषताविवरण
कार का प्रकारइलेक्ट्रिक SUV
रेंज400-500 किमी (अनुमानित)
बैटरी क्षमता45-50 kWh (अनुमानित)
चार्जिंग समय0-80% फास्ट चार्जिंग में 40-50 मिनट
मोटर पावर150-160 HP (अनुमानित)
टॉर्क350-400 Nm (अनुमानित)
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक (सिंगल-स्पीड)
सीटिंग कैपेसिटी5 सीटर
सुरक्षा फीचर्स6 एयरबैग्स, ABS, ESC, 360-डिग्री कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल
कनेक्टिविटीटचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, वायरलेस चार्जिंग
ग्राउंड क्लीयरेंस190-200 मिमी
व्हील साइज17-इंच अलॉय व्हील्स
लॉन्च तिथि17 जनवरी 2025
अनुमानित कीमत20 – 25 लाख रुपये

Hyundai Creta Electric Car Engine इंजन

अपकमिंग Hyundai इलेक्ट्रिक एक्सयूवी Hyundai Creta Electric Car एक कॉम्पैक्ट एक्सयूवी है। जिसमे जबरदस्त इंजन और परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है यदि बात करें Hyundai Creta Electric Car Engine की तो, इस इलेक्ट्रिक कार में हमें हुंडई कंपनी की तरफ से दो अलग-अलग बैट्री पैक 42kWh और 51.4kWh देखने को मिलता है। जिसमें हुंडई कंपनी की तरफ से दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 42kWh बैट्री पैकके साथ 390 किमी की रेंज और 51.4kWh बैट्री पैक के साथ 473 किलोमीटर की रेंज देने के लिए सक्षम है। जबकि यह इलेक्ट्रिक कार मात्र 7.9 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है।

Hyundai Creta Electric Car Engine
____ Hyundai Creta Electric Car Engine

Hyundai Creta Electric Car Battery के बैटरी

Hyundai Creta Electric Car में हमें दो पावरफुल बैटरी पैक देखने को मिलता है। जिसमें एक बैटरी 42kWh और दूसरा बैटरी 51.4kWh का है। हुंडई कंपनी का दावा है कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार केवल 58 मिनट में डीसी चार्जिंग से 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर से 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज होगा। जबकि इस इलेक्ट्रिक कार को सिंगल चार्ज से 473KM की रेंज के साथ सफर का आनंद ले सकते है।

Hyundai Creta Electric Car Features फीचर्स

Hyundai Creta Electric Car Features की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक एक्सयूवी में 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन सेटअप दिया गया है। और इसमें इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग, पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक , वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे फीचर्स मिल सकता है जबकि इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, इस इलेक्ट्रिक कार में 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, ADAS सूट और साथ ही हुंडई का डिजिटल की (Key) फीचर्स और 6 एयरबैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ABS with EBD, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स के साथ रियर एसी वेंट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लोवबॉक्स जैसे सभी फीचर्स मिलने वाला है।

Hyundai Creta Electric Car Features
____ Hyundai Creta Electric Car Features

Hyundai Creta Electric Car Suspension & Brakes

अपकमिंग हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार में हमें जबरदस्त बैटरी बैकअप और परफॉर्मेंस ही नहीं बल्कि सेफ्टी के लिए पावरफुल ब्रेक और सस्पेंशन मिलता है। यदि बात करें Hyundai Creta Electric Car Suspension & Brakes की तो, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार के फ्रंट सस्पेंशन में MacPherson Strut suspension और इसके रियर सस्पेंशन में Rear twist beam का प्रयोग किया गया है जबकि ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।

Also Read,

Hyundai Creta Electric Car के मुकाबला

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला भारतीय मार्केट में सीधे तौर पर Tata Curvv EV जैसे पावरफुल कार और एमजी जेडएस ईवी से रहेगा। इसे महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी और टाटा नेक्सन ईवी जैसे शानदार इलेक्ट्रिक कार से होने वाला है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment