बेहतरीन अंदाज में सबको मदहोश करने लॉन्च हुई Honda Elevate Black Edition SUV जाने कमाल की फीचर्स

Share This Article

Honda Elevate Black Edition Price:भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में तहलका मचाने जापानी कार निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया अपने ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। इस साल के शुरुआत में ही होंडा कार्स इंडिया इस महीने Honda Elevate Black Edition को 07 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस कार को भारत में कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया था लेकिन Honda Elevate Black Edition को 17 से 22 जनवरी के बीच होने वाले Bharat Mobility 2025 में पेश किया जा सकता है। लेकिन कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।तो चलिए Honda Elevate Black Edition Price और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Honda Elevate Black Edition Price

होंडा Elevate ब्लैक एडिशन को भारत में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसकी डिज़ाइन और लुक्स काफी लाजबाब देखने में लग रही है। लेकिन ऑटो कार मेकर्स ने इस दमदार और पावरफुल एक्सयूवी की लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दिया है जो 7 जनवरी 2025 को भारत में लॉन्च होगा। लेकिन इस एक्सयूवी को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में पेश किया जा सकता है। यदि बात करें Honda Elevate Black Edition Price की तो होंडा एलीवेट की सामान्‍य मॉडल की एक्‍स शोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.43 लाख रुपये है।

Honda Elevate Black Edition Design डिज़ाइन

Honda Elevate ब्लैक एडिशन को भारत में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था जिसकी डिजाइन पिछले मॉडल से काफी शानदार की गई है ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार Honda Elevate Black Edition Design में ग्लॉस ब्लैक पेंटेड एलॉय व्हील्स के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट, लेदरेट सीट्स के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर और ऊपरी ग्रिल पर क्रोम फिनिश और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश देखने के लिए मिल सकता है इसके अलावा इसके दरवाजों के निचले हिस्से पर भी सिल्वर फिनिश देखने के लिए मिलेगी। जबकि इसमें फीचर्स की तौर पर ब्लैक एडिशन में सिंगल पैन सनरूफ और ADAS भी देखने को मिल सकता है।

Honda Elevate Black Edition Design
_____ Honda Elevate Black Edition Design

Honda Elevate Black Edition Specification स्पेसिफिकेशन

FeatureDetails
Engine
Engine Typei-VTEC
Displacement1498 cc
Max Power119 bhp @ 6600 rpm
Max Torque145 Nm @ 4300 rpm
No. of Cylinders4
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeAutomatic
GearboxCVT
Drive TypeFWD
Fuel TypePetrol
Mileage (ARAI)16.92 kmpl
Emission Norm ComplianceBS VI 2.0
Suspension & Brakes
Front SuspensionMacPherson Strut suspension
Rear SuspensionRear twist beam
Shock Absorbers TypeTelescopic Hydraulic Nitrogen Gas-filled
Steering TypeElectric
Steering ColumnTilt & Telescopic
Front Brake TypeVentilated Disc
Rear Brake TypeDrum
ADAS Features
Lane Keep AssistYes
Road Departure Mitigation SystemYes
Adaptive Cruise ControlYes
Leading Vehicle Departure AlertYes
Adaptive High Beam AssistYes
Honda Elevate Black Edition Specification
______ Honda Elevate Black Edition Specification

Honda Elevate Black Edition Engine इंजन

Honda Elevate ब्लैक एडिशन को भारत में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखने के बाद ऐसा लगता है कि Honda Elevate Black Edition में किसी तरह का कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यदि बात करें Honda Elevate Black Edition Engine की तो इसमें पहले के ही तरह 1498 सीसी का i-VTEC 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जो की ऑटोमेटिक और CVT गियर बॉक्स के साथ लॉन्च होने वाला है। जिससे यह इंजन पहले के ही तरह पावर और टॉर्क जनरेट करेगा।

Honda Elevate Black Edition Engine
_____ Honda Elevate Black Edition Engine

Honda Elevate Black Edition Mileage माइलेज

यदि बात करें Honda Elevate Black Edition Mileage की तो इसमें पहले के ही तरह 1498 सीसी का i-VTEC 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की ऑटोमेटिक और CVT गियर बॉक्स के साथ आता है। जो 119 bhp @ 6600 rpm की पावर और 145 Nm @ 4300 rpm का टॉर्च जनरेट करता है जिससे यह दमदार इंजन 16.92 kmpl का शानदार माइलेज दे सकता है।

Honda Elevate Black Edition Features फीचर्स

Honda Elevate ब्लैक एडिशन को भारत में हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें उसके डिजाइन फीचर्स और लुक पुराने मॉडल से काफी बेहतरीन है इस एक्सयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 7-इंच सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर और सिंगल-पेन सनरूफ और और सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, लेन वॉच असिस्ट (बाएं ओआरवीएम पर कैमरा माउंट), व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) भी दिया गया है जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Honda Elevate Black Edition Features
_____ Honda Elevate Black Edition Features

इस पोस्ट को देखे,

भारतीय बाजार में खलबली मचाने आई New Maruti Fronx SUV एडवेंचर लुक और 30 kmpl माइलेज के साथ

होंडा ने लॉन्च की देश की सबसे सस्ती कार Honda Amaze मिलेंगे ADAS टेक्नोलॉजी

Honda Elevate Black Edition ADAS Features

Honda Elevate ब्लैक एडिशन में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है। और सेफ्टी के लिए होंडा एलिवेट में छह एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और रियर पार्किंग कैमरा के साथ ADAS सूट के तहत इसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग और ऑटो हाई बीम असिस्ट की सुविधा मिलती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment