होंडा ऑटो भारत में लांच की अब तक की सबसे सस्ती कार Honda Amaze जिसमे ADAS टेक्नोलॉजी दिया गया है यह कार भारत में 4 दिसंबर 2024 को लांच हुआ है। जो बेहद प्रतिस्पर्धी मिड-साइज के एसयूवी सेगमेंट में एंट्री किया है होंडा अमेज भारत की टॉप 5 पॉपुलर सेडान में से है, जो कि डीजल और पेट्रोल, दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। होंडा अमेज के लुक और फीचर्स के साथ ही माइलेज Honda Amaze Mileage भी काफी अच्छी है। यदि आप भारत में सस्ती सेडान कार खरीदने वालों है तो आपके लिए होंडा अमेज Honda Amaze काफी शानदार ऑप्शन है।
Honda Amaze Specification
नई Honda Amaze कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ अवलेबल है। जिसमे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है. जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार है जिसे ADAS फीचर के साथ पेश किया जा रहा है. और हौंडा एमजे में Amaze ZX ट्रिम में ये फीचर दिया जा रहा हैा। Honda Amaze की इंजन ,सेफ्टी फीचर्स , सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक्स की जानकारी टेबल में दिया गया है।
Specification | विवरण (Details) |
---|---|
इंजन और प्रदर्शन (Engine and Performance) | |
इंजन प्रकार (Engine Type) | 1.2L i-VTEC |
डिस्प्लेसमेंट (Displacement) | 1199 cc |
अधिकतम पावर (Max Power) | 89 bhp @ 6000 rpm |
अधिकतम टॉर्क (Max Torque) | 110 Nm @ 4800 rpm |
सिलेंडरों की संख्या (No. of Cylinders) | 4 |
वाल्व प्रति सिलेंडर (Valves Per Cylinder) | 4 |
ट्रांसमिशन प्रकार (Transmission Type) | Automatic |
गियरबॉक्स (Gearbox) | 7-Speed CVT |
ड्राइव प्रकार (Drive Type) | FWD |
ईंधन प्रकार (Fuel Type) | पेट्रोल (Petrol) |
पेट्रोल माइलेज (ARAI) (Petrol Mileage) | 19.46 kmpl |
पेट्रोल ईंधन टैंक क्षमता (Petrol Fuel Tank Capacity) | 35 Litres |
उत्सर्जन मानक अनुपालन (Emission Norm Compliance) | BS VI 2.0 |
सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक्स (Suspension, Steering & Brakes) | |
फ्रंट सस्पेंशन (Front Suspension) | MacPherson Strut suspension |
रियर सस्पेंशन (Rear Suspension) | Rear twist beam |
शॉक एब्जॉर्बर प्रकार (Shock Absorbers Type) | Telescopic Hydraulic Nitrogen Gas-filled |
स्टीयरिंग प्रकार (Steering Type) | Electric |
स्टीयरिंग कॉलम (Steering Column) | Tilt |
टर्निंग रेडियस (Turning Radius) | 4.9 m |
फ्रंट ब्रेक प्रकार (Front Brake Type) | Ventilated Disc |
रियर ब्रेक प्रकार (Rear Brake Type) | Drum |
फ्रंट अलॉय व्हील साइज (Alloy Wheel Size (Front)) | 15 Inch |
रियर अलॉय व्हील साइज (Alloy Wheel Size (Rear)) | 15 Inch |
एडीएएस फीचर्स (ADAS Features) | |
लेन कीप असिस्ट (Lane Keep Assist) | हां (Yes) |
रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम (Road Departure Mitigation System) | हां (Yes) |
एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (Adaptive Cruise Control) | हां (Yes) |
लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (Leading Vehicle Departure Alert) | हां (Yes) |
एडाप्टिव हाई बीम असिस्ट (Adaptive High Beam Assist) | हां (Yes) |
अतिरिक्त फीचर्स (Additional Features) | |
स्वचालित दरवाजा लॉकिंग और अनलॉक (Automatic Door Locking & Unlock) | हां (Yes) |
वॉक अवे ऑटो लॉक (कस्टमाइज़ेबल) (Walk Away Auto Lock (Customizable)) | हां (Yes) |
पावर विंडो की-ऑफ ऑपरेशन (Power Window Key-off Operation) | 10 मिनट तक या फ्रंट दरवाजा खुला हो (Until 10 mins or Front Door Open) |
एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और LKAS (Adaptive Cruise Control & LKAS) | स्टीयरिंग व्हील पर ऑपरेशन स्विचेस (Operation Switches on Steering Wheel) |
वन टच टर्न सिग्नल (One Touch Turn Signal) | लेन परिवर्तन संकेत के लिए (For Lane Change Signaling) |
फ्लोर कंसोल कपहोल्डर्स (Floor Console Cupholders) | हां (Yes) |
उपयोगिता स्टोरेज स्थान (Utility Storage Space) | हां (Yes) |
फ्रंट कंसोल लोअर पॉकेट (Front Console Lower Pocket) | स्मार्टफोन के लिए (For Smartphones) |
सहायक सीट बैक पॉकेट्स (Assistant Seat Back Pockets) | हां (Yes) |
सहायक सनवाइज़र वैनिटी मिरर (Assistant Sunvisor Vanity Mirror) | ढक्कन के साथ (With Lid) |
फोल्डेबल ग्रैब हैंडल्स (Foldable Grab Handles) | सॉफ्ट क्लोजिंग प्रकार (Soft Closing Type) |
पोजीशन इंडिकेटर (Position Indicator) | हां (Yes) |
Honda Amaze Engine and Performance इंजन और परफॉरमेंस
Honda Amaze कार में कंपनी ने 1.2L i-VTEC क्षमता का 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया है और यह इंजन 1199 cc का है। ये इंजन 89 bhp @ 6000 rpm की मैक्सिमम पावर पर 110 Nm @ 4800 rpm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है. और ये कार E20 फ्यूल पर दौड़ेगी और इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा 7-Speed CVT कंटीन्यूअस वेरिएबल ट्रांसमिशन (CVT) ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है.जिसमे पेट्रोल ईंधन टैंक क्षमता (Petrol Fuel Tank Capacity) 35 Litres हैकी इसकी बूट स्पेस Boot Space 416 Litres लीटर का है। जिससे यह कार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने में मदद करता है।
Honda Amaze Mileage देगा शानदार माइलेज
इस Honda Amaze कार की माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है की नई होंडा अमेज का मैनुअल वेरिएंट का माइलेज 18.65 किमी/लीटर है और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.46 किमी/लीटर तक का शानदार माइलेज देने में सक्षम है.यह माइलेज पेट्रोल इंजन में मिलेंगे जबकि होंडा अमेज डीजल वेरिएंट्स में 24.7 kmpl तक का माइलेज दे सकता है।
Honda Amaze Suspension, Steering & Brakes सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक्स
नई Honda Amaze कार के फ्रंट सस्पेंशन (Front Suspension) में MacPherson Strut suspension और रियर सस्पेंशन (Rear Suspension) में Rear twist beam लगा हुआ है जो कार के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनता है इसके अलावा इसमें Telescopic Hydraulic Nitrogen Gas-filled शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। जबकि ड्राइविंग के लिए इस कार में Electric स्टीयरिंग दिया है और व्हील की बात करे तो इसके फ्रंट में 15 Inch अलॉय व्हील और रियर में भी 15 Inch का अलॉय व्हील दिया गया है। जबकि Honda Amaze कार में ब्रैकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए इसके फ्रंट में Ventilated Disc ब्रेक और रियर में Drum ब्रेक दिया गया है।
Honda Amaze Features जाने ये फीचर्स
नई Honda Amaze कार लुक और डिजाइन के मामले में इस कार में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके अलावा कंपनी ने इस कार के डायमेंशन यानी साइज में भी थोड़ा बदलाव किया है. और कंपनी का दावा है कि ये कार पिछले जेनरेशन मॉडल की तुलना में थोड़ी और चौड़ी की गई है.
Honda Amaze Interior :-नई Honda Amaze कार के एंटेरियर में भी जायदा अपडेट किया गया है जैसे की इस कार में 8 इंच का का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग व्हील पर सैटिन मेटैलिक गार्निश, सॉफ्ट टच फ्रंट डोर लाइनिंग आर्मरेस्ट फैब्रिक पैड, डैशबोर्ड पर सैटिन मेटैलिक गार्निश, इनसाइड डोर हैंडल मेटैलिक फिनिश, फ्रंट एसी वेंट नॉब सिल्वर पेंट, अंदर ट्रंक लिड लाइनिंग कवर इसके अलावा इस कार में फ्रंट मैप लाइट, रोशनी नियंत्रण स्विच, ईंधन गेज ईंधन रेनिंदर चेतावनी, ट्रिप मीटर (x2) जैसे सभी फीचर्स दिया गया है।
Honda Amaze Exterior :-नई Honda Amaze कार के एक्सटेरियर में भी काफी बदलाव किया गया है जैसे की LED हेडलाइट , LED टेललाइट , LED फॉगलैम्प और रियर विंडो डिफॉगर , व्हील्स कवर , जैसे सभी फीचर्स दिया गया है।
Honda Amaze Safety Features
नई Honda Amaze कार में कंपनी सेफ्टी के तोर पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) , 6 एयर बैग ,सेंट्रल लॉकिंग ,ड्राइवर एयर बैग ,पैसेंजर एयर बैग , Electronic Brakeforce Distribution (EBD) सीट बेल्ट वार्निंग , Electronic Stability Control (ESC) रियर कैमरा ,स्पीड अलर्टस और ISOFIX Child Seat Mounts जैसे सभी फीचर्स दिया गया हैं।
मिलेंगे Honda Amaze में एडीएएस फीचर्स (ADAS Features)
होंडा अमेज Honda Amaze में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है. जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. और इस में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट , एडाप्टिव हाई बीम असिस्ट ,और लेन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स मौजूद है जिससे यह कार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने में मदद करता है।
Honda Amaze Launch Date In India
होंडा अमेज Honda Amaze कार भारत की सबसे सस्ती कार है जिसे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ पेश किया है। कंपनी होंडा अमेज कार को भारत में 4 दिसंबर 2024 को लांच किया है जबकि इस कार की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू की जाएगी।
Honda Amaze Price on Road In India
भारत में यदि आप सस्ती सेडान कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए होंडा अमेज काफी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत महज 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ आने वाली कार Honda Amaze ZX ट्रिम है जिसकी कीमत ऑन रोड भारत में कीमत 9.69 लाख रुपये है। Honda Amaze कार E, S और VX ट्रिम लेवल में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जो होंडा अमेज सेडान कार 6 कलर ऑप्शन में भारत में अवलेबल होगी है।
यह भी देखे ,