TVS Apache RTX 300 में अब मिलेगी जबरदस्त माइलेज और दमदार परफॉर्मेस बजट-फ्रेंडली प्राइस में

Share This Article

हेलो दोस्तों यदि आप एडवेंचर बाइक के शौकीन है तो आप सही जगह पे आये है क्योकि भारत में टीवीएस मोटर्स अपने नई एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX 300 को भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में शोकेस किया है। जिसे डवेंचर-फोकस्ड डिजाइन के साथ तैयार किया गया है इस बाइक में कंपनी का नया 299cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा। जो राइडिंग के लिए जबरदस्त बाइक है। यह बाइक टीवीएस की पहली एडवेंचर टूरर बाइक होगी जो भारत में अगस्त 2025 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। हालांकि, इसकी आधिकारिक लॉन्च डेट की घोषणा अभी नहीं हुई है। आइये TVS Apache RTX 300 बाइक के फीचर्स ,डिज़ाइन ,स्पेसिफिकेशन ,कीमत के बारे में जानते है।

TVS Apache RTX 300 Design and Looks डिजाइन और लुक्स

अपकमिंग बाइक TVS Apache RTX 300 को जैसा की टेस्टिंग के दौरान देखी गयी तस्वीर से सीधा पता चलता है की नई TVS Apache RTX 300 Design and Looks डिजाइन और लुक्स के मामले में काफी जबरदस्त है जो पूरी तरह से एडवेंचर-फोकस्ड डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। जैसे की इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और एक टीएफटी कलर यूनिट, जैसा कि टीवीएस मोटर्स ने ( टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 ) TVS Apache RTR 310 में पेश किया है। इसके अलावा इसमें राइड मोड, स्विचेबल एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज़ कंट्रोल और इसमें ऊंची विंडस्क्रीन, बड़ा फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट सेटअप और स्टाइलिश बीक फेंडर जैसे सभी फीचर्स मिलेगा।

TVS Apache RTX 300 Design and Looks , Image creadit -Domi_Raptor
_____ TVS Apache RTX 300 Design and Looks , Image creadit -Domi_Raptor

TVS Apache RTX 300 Specification

फीचरविवरण
मॉडलTVS Apache RTX 300
इंजनRT-XD4 (299cc)
पावर35.45 PS
टॉर्क28.5 Nm
बोर × स्ट्रोक78 mm x 62.6 mm
कूलिंगलिक्विड + एयर-ऑयल कूलिंग
गियरबॉक्स6-स्पीड स्लिपर क्लच
बेहतर टेक्नोलॉजीTFT डिजिटल कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, और एडजस्टेबल सस्पेंशन
अन्य फीचर्सLED लाइटिंग, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और संभवतः एडजस्टेबल सस्पेंशन
कीमतलगभग ₹2.8 लाख
व्हील्स19/17 अलॉय/21 स्पोक
माइलेज35-40 (किमी/लीटर)
TVS Apache RTX 300 Engine इंजन और परफॉर्मेंस

अपकमिंग एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX 300 में RT-XD4 299cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 35PS पावर और 28.5Nm टॉर्क जेनरेट करेगा। इस बाइक में 6-स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह इंजन राइड-बाय-थ्रॉटल सिस्टम पर आधारित है और इसमें स्लिपर क्लच भी दिया गया है जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। TVS Apache RTX 300 बाइक 35-40 (किमी/लीटर) का शानदार माइलेज देगा।

TVS Apache RTX 300 Engine
______ TVS Apache RTX 300 Engine
TVS Apache RTX 300 Features जाने ये खास फीचर्स

अपकमिंग टीवीएस एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX 300 का इंतजार करने वाले बाइक प्रेमियों के लिए बेहद खास है टीवीएस का यह बाइक जिसमे एडवांस्ड इंजन, शानदार फीचर्स, और आकर्षक डिजाइन मिलेंगे जैसा की भारत में इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बाइक में फीचर्स के तोर पर बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ TFT डिजिटल कंसोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, और एडजस्टेबल सस्पेंशन और LED लाइटिंग, स्विचेबल डुअल-चैनल ABS और इस बाइक में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सभी फीचर्स मिलने की उम्मीद है।

TVS Apache RTX 300 Features
______ TVS Apache RTX 300 Features

TVS Apache RTX 300 Launch Date In India संभावित लॉन्च डेट

टीवीएस एडवेंचर बाइक TVS Apache RTX 300 की लॉन्च डेट की बात करे तो यह बाइक भारत में फ़िलहाल टेस्टिंग के दौरान ही दिखी है। जबकि TVS कंपनी की तरफ से अभी इसकी ऑफिशियल लॉन्च डेट अलाउंस नहीं किया गया है। लेकिन यह बाइक अभी सिर्फ टेस्टिंग के दौरान ही दिखी है, तो इसे लॉन्च होने में अभी समय लगेगा। लेकिन अगर सब कुछ सही रहा तो यह बाइक 2025 के मध्य तक TVS कंपनी इस बाइक को लॉन्च कर सकता है।

More Read,

TVS Apache RTX 300 Price in India जाने क्या है।, कीमत

अगर आप एक ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जो शहर और ऑफ-रोड दोनों जगह बेहतरीन प्रदर्शन करे, तो TVS Apache RTX 300 एडवेंचर बाइक आपके लिए जबरदस्त बाइक होगी। जिसकी कीमत भारत में एक्स-शोरूम की कीमत लगभग ₹2.8 लाख रहने की संभावना है। जो लांच होने के बाद TVS Apache RTX 300 मार्केट में उपलब्ध रॉयल एनफील्ड Himalayan 450 और केटीएम 390 एडवेंचर बाइक जैसे मॉडलों को टक्कर देगी।

आप टीवीएस के TVS Apache RTX 300 एडवेंचर बाइक के लिए कितना एक्साइटेड हैं? हमें कमेंट्स में जरूर बताएं!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment