Motorola Moto G35 5G फ़ोन भारत में लॉन्च दस हजार से कम कीमत में, मिलेंगे 50MP क्वॉड पिक्सल कैमरा

भारत में स्मार्टफोन का क्रेज दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है खास कर युवा पीढ़ी के बीच तो स्मार्टफोन का क्रेज काफी जायदा है जिसको देखते हुए स्मार्टफोन इंड्रस्टी में Motorola ने Motorola Moto G35 5G फ़ोन भारत में लॉन्च की दस हजार से कम कीमत में जिसमे मिलेंगे 50MP क्वॉड पिक्सल कैमरा और 5000 mAh बैटरी और दमदार Unisoc T760 चिपसेट के साथ हुआ भारत में लांच और इस फोन में डॉल्बी एटमास सपोर्ट दिया जाएगा। Moto G35 5G फोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

Motorola Moto G35 5G Specification

Moto G35 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो यह फ़ोन एंड्रॉइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा जिसमे Unisoc T760 चिपसेट और 2.2 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है इस फोन में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.2 सपोर्ट दिया जाएगा। और इस फ़ोन Motorola Moto G35 5G Camera और Motorola Moto G35 5G Display की जानकारी टेबल में दिया गया है।

Specification Details
सामान्य ( General )Android v14
मोटाई: 7.79 मिमी
वजन: 185 ग्राम
साइड फिंगरप्रिंट सेंसर
डिस्प्ले ( Display )6.72 इंच, IPS LCD स्क्रीन
रिज़ॉल्यूशन: 1080 × 2400 पिक्सल
पिक्सल घनत्व: 392 ppi
चमक: 1000 निट्स (HBM), 800 निट्स (सामान्य)
सुरक्षा: कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3
120 Hz रिफ्रेश रेट, 240 Hz टच सैंपलिंग रेट
पंच होल डिस्प्ले
कैमरा ( Camera )रियर: 50 MP + 8 MP डुअल कैमरा
4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट: 16 MP कैमरा
कैमरा फीचर्स: डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, प्रो मोड (लॉन्ग एक्सपोजर के साथ), ऑटो स्माइल कैप्चर, गूगल फोटो ऑटो एन्हांस, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो HDR, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, एक्टिव फोटोज, टाइमर, हाई रेस डिजिटल जूम (8X तक), RAW फोटो आउटपुट, बर्स्ट शॉट, असिस्टिव ग्रिड, लेवलर, वॉटरमार्क, स्कैन, क्विक कैप्चर, कहीं भी टैप कर कैप्चर करें। वीडियो फीचर्स: डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स (हाइपरलैप्स के साथ), मैक्रो, स्लो मोशन, वीडियो स्टेबिलाइजेशन, वीडियो स्नैपशॉट, इफिशियंट वीडियो।
तकनीकी ( Technical )Unisoc T760 चिपसेट
2.2 GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
4 GB रैम + 4 GB वर्चुअल रैम
128 GB इनबिल्ट स्टोरेज
एक्सपेंडेबल स्टोरेज: मेमोरी कार्ड (हाइब्रिड), 1 TB तक
कनेक्टिविटी ( Connectivity )4G, 5G, VoLTE, Vo5G
ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई
USB-C v2.0
बैटरी ( Battery )5000 mAh बैटरी
18W फास्ट चार्जर

Motorola Moto G35 5G Display मिलेंगे पंच होल डिस्प्ले

Motorola Moto G35 5G की डिस्प्ले की बात करे तो इस फ़ोन में 6.72 इंच का फुल एचडी IPS LCD स्क्रीन दिया है जिसकी स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 1080 × 2400 पिक्सल और स्क्रीन रिफ्रेश रेट 120 Hz और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट है यह डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है। जबकि इसकी डिस्प्ले पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स (HBM) है इस फ़ोन को प्रोटेक्शन के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया जाएगा।

Motorola Moto G35 5G Display
_______ Motorola Moto G35 5G Display

Motorola Moto G35 5G Camera कैमरा

Motorola Moto G35 5G फ़ोन के रियर में 50 MP + 8 MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जबकि इस फ़ोन के फ्रंट में 16 MP कैमरा फ्रंट कैमरा दिया है जिससे 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। इस फ़ोन के कैमरा फीचर्स करे तो इसमें डुअल कैप्चर, स्पॉट कलर, नाइट विजन, मैक्रो विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर, पैनोरमा, प्रो मोड (लॉन्ग एक्सपोजर के साथ), ऑटो स्माइल कैप्चर, गूगल फोटो ऑटो एन्हांस, शॉट ऑप्टिमाइजेशन, ऑटो HDR, गूगल लेंस इंटीग्रेशन, एक्टिव फोटोज, टाइमर, हाई रेस डिजिटल जूम (8X तक), RAW फोटो आउटपुट, बर्स्ट शॉट, असिस्टिव ग्रिड, लेवलर, वॉटरमार्क, स्कैन, क्विक कैप्चर जैसे सभी फीचर्स मिलेंगे।

Motorola Moto G35 5G Camera
_______ Motorola Moto G35 5G Camera

Motorola Moto G35 5G Battery नॉन रिमूवल बैटरी

इस साल के अंत में लांच होने वाला फ़ोन Motorola Moto G35 5G फ़ोन में Li-Po का 5000 mAh बैटरी का नॉन रिमूवल बैटरी दिया है और इस फ़ोन को चार्ज करने के लिए 18W का टाइप सी का फास्ट चार्जर दिया है और कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस सपोर्ट दिया जाएगा। जबकि फोन की थिकनेस 7.79mm और इसका वजन 185 ग्राम है।

Motorola Moto G35 5G Battery
______ Motorola Moto G35 5G Battery

Motorola Moto G35 5G Ram & Storage

इस फ़ोन में डाटा और मेमोरीज को सेव और यादगार बनाने के लिए कंपनी इस फ़ोन में 4GB LPDDR4x रैम और 128GB स्टोरेज दिया है यदि आप बेहद कम कीमत में शानदार 5G फ़ोन खरीदना चाहते है तो एक बार मोटोरोला के इस फ़ोन Motorola Moto G35 5G के बारे में सोच सकते है।

Motorola Moto G35 5G Ram & Storage
______ Motorola Moto G35 5G Ram & Storage

Motorola Moto G35 5G Launch Date In India

मोटोरोला कंपनी इस साल के नट में लांच किया कम कीमत में कॉफी जबरदस्त Motorola Moto G35 5G फ़ोन जो सिंगल वेरिंट्स के साथ लांच हुआ है। जो 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अन्य रिटेल स्टोर्स और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Motorola Moto G35 5G Price बेहद कम कीमत

इस साल दिसंबर 2024 में लांच हुए मोटोरोला के नई फ़ोन Moto G35 जो की सिंगल वैरिएंट्स के साथ लांच हुआ है जिसकी कीमत भारत में 9,999 रुपये है। यदि आप इस फ़ोन को खरीदना चाहते है तो इस आप 16 दिसंबर से फ्लिपकार्ट के साथ-साथ अन्य रिटेल स्टोर्स और मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाइट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

इस पोस्ट को भी देखे ,

Poco M7 Pro 5G दिसंबर 2024 के अंत में लांच होगी 50MP कैमरा वाला फ़ोन बेहद कम कीमत में

OPPO Find X8 सीरीज फ़ोन को साल के अंत में ओप्पो ने लांच की 32MP Selfie Camera के साथ

Leave a Comment