Vivo T4x 5G Price In India: 6500mAh की बैटरी और 12GB रैम के साथ लॉन्च हुआ, यह स्मार्टफ़ोन!

Share This Article

Vivo T4x 5G Price In India: अगर आप मिडरेंज के बजट में एक पावरफुल गेमिंग स्मार्टफ़ोन खोज रहे है, तो आपके लिए वीवो लेकर आ गया अपने T सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन जिसका नाम Vivo T4x 5G है. इसमें 12GB रैम के साथ MediaTek Dimensity 7300 chipset का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही इसमें 6.72 का फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। आपको बता दे लीक से मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन भारत में 05 मार्च 2025 को लांच होगा। चलिए इस स्मार्टफोन के Vivo T4x 5G Price In India और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Vivo T4x 5G Price In India

जैसा कि आप सब जानते हैं वीवो एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, वीवो कंपनी ने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने के पूरी तैयारी में है आपको बतादे की कंपनी फ़ोन में 50MP का AI ड्यूल रियर कैमरा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन 05 मार्च 2025 को 12PM बजे भारतीय बाज़ार में दो वैरिएंट्स में लांच होंगे। बात करे Vivo T4x 5G Price In India की तो , इस स्मार्टफोन की कीमत भारतीय मार्केट में 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज की Rs. 12,990 है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत RS. 13,999 और RS. 15499 होंगे।

Vivo T4x 5G Price In India
____ Vivo T4x 5G Price In India

Vivo T4x 5G Specification स्पेसिफिकेशन

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड V15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इस फोन में MediaTek Dimensity 7300 chipset के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फ़ोन दो कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे Pronto Purple और मरीन ब्लू कलर शामिल होंगे, इसमें साइड फिंगर प्रिंट सेंसर, IP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट प्रोटेक्शन और 5G, 4G LTE नेटवर्क सपोर्ट जैसे सभी फीचर्स दिए गए हैं।

विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.78-इंच FHD+ LCD, 120Hz रिफ्रेश रेट,1080 x 2408 pixels
प्रोसेसरमीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300
रैम और स्टोरेज6GB/8GB रैम, 128GB/256GB स्टोरेज, 1TB तक बढ़ाने योग्य
रियर कैमरा50MP मुख्य + 2MP डेप्थ सेंसर
फ्रंट कैमरा16MP सेल्फी कैमरा
बैटरी6,500mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 15, फनटच OS 15
कनेक्टिविटी5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.4
डिज़ाइन विशेषताएँIP64 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट, डायनामिक लाइट फीचर
ऑडियोडुअल स्टीरियो स्पीकर
कीमत (अनुमानित)₹12,990 से शुरू (6GB+128GB वेरिएंट)

Vivo T4x 5G Display डिस्प्ले

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल एचडी AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1080 x 2408 pixels रेजोल्यूशन और 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Vivo T4x 5G Camera कैमरा

Vivo T4x 5G स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी AI कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमरा है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, स्लो मोशन, टाइम लैप्स जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Vivo T4x 5G
___ Vivo T4x 5G

Vivo T4x 5G Battery बैटरी

वीवो के इस स्मार्टफोन को लम्बे समय तक यूज़ करने और गेमिंग के लिए कंपनी ने Vivo T4x 5G स्मार्टफोन में 6,500mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का नॉन रिमूवल बैटरी दिया गया है, इसके साथ ही एक USB Type-C मॉडल 44W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जिससे आसानी से चार्ज कर सकते है।

Vivo T4x 5G RAM & Storage

वीवो के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलाने तथा डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जो स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

Also Read,

हमने इस आर्टिकल में Vivo T4x 5G Price In India और Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel को ज्वाइन करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment