मारुती और टाटा का राज खत्म करने लॉन्च हुई 2025 मॉडल Honda Amaze देश की सबसे सस्ती कार

Share This Article

Honda Amaze:जैसा की आप सब जानते होंगे कि होंडा एक जापानी फोर व्हीलर कार निर्माता कंपनी है कंपनी ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट सेडान कार हौंडा अमेज Honda Amaze 2025 मॉडल का थर्ड जनरेशन मॉडल को 4 दिसंबर 2024 को लॉन्च किया है। नई 2025 होंडा अमेज को काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें नया डिजाइन, 8-इंच टचस्क्रीन, ADAS टेक्नोलॉजी जैसे हाईटेक सुविधाओं दी गई है। चलिए आज मैं आपको इस फोर व्हीलर के Honda Amaze Price On Road In India और फीचर्स परफॉर्मेंस के बारे में बताता हूं।

Honda Amaze Design के डिज़ाइन

नई जनरेशन होंडा इमेज वर्तमान होंडा अमेज की तुलना में काफी ज्यादा स्पोर्टी और एग्रेसिव लूक के साथ लॉन्च हुआ है। इसकी बोल्ड ग्रिल, स्टाइलिश हेडलाइट्स और स्मूथ बॉडी लाइन्स इसे रोड पर सबसे अलग पहचान बनाती हैं। इसके इंटीरियर में प्रीमियम फिनिश, स्पेसियस कैबिन और हाई-क्वालिटी मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। यह Honda Amaze 2025 मॉडल कार अपने बोल्ड और एयरोडायनामिक डिज़ाइन के कारण लोगों को आकर्षित करती है।

Honda Amaze
____ Honda Amaze

Honda Amaze Specification

नई Honda Amaze कार पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजन के साथ अवलेबल है। जिसमे एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है। जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है। इतना ही नहीं कंपनी का दावा है कि ये भारतीय बाजार की सबसे सस्ती कार है जिसे ADAS फीचर के साथ पेश किया गया है।

कैटेगरीस्पेसिफिकेशन
इंजन1.2 लीटर पेट्रोल (i-VTEC) / 1.5 लीटर डीजल (i-DTEC)
पावरपेट्रोल: 90 PS / डीजल: 100 PS
टॉर्कपेट्रोल: 110 Nm / डीजल: 200 Nm
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल / CVT ऑटोमैटिक (पेट्रोल) / 6-स्पीड मैनुअल (डीजल)
माइलेजपेट्रोल: 18-20 km/l / डीजल: 24-27 km/l
लंबाई3,995 mm
चौड़ाई1,695 mm
ऊंचाई1,495 mm
व्हीलबेस2,470 mm
फ्यूल टैंक35 लीटर
ग्राउंड क्लीयरेंस165 mm
सेफ्टी फीचर्सडुअल एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग कैमरा, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स
इंटीरियर फीचर्स7-इंच टचस्क्रीन, Apple CarPlay, Android Auto, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स
व्हील्स15-इंच एलॉय व्हील्स

Honda Amaze Engine and Performance इंजन और परफॉरमेंस

यह कार 1.2-लीटर i-VTEC पेट्रोल और 1.5-लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। जिसमे 1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन जो 90 PS पावर और 110 Nm टॉर्क जनरेट करता है। जबकि 1.5 लीटर i-DTEC डीज़ल इंजन जो 100 PS पावर और 200 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह दोनों ही इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और CVT दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। यह कार शहरी और हाईवे ड्राइविंग के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Honda Amaze Engine and Performance
_____ Honda Amaze Engine and Performance

Honda Amaze Mileage देगा शानदार माइलेज

नई Honda Amaze कार की माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है की नई होंडा अमेज के पेट्रोल वेरिएंट में 18-19 kmpl का माइलेज मिलेगा। और डीज़ल वेरिएंट में 24-25 kmpl का शानदार माइलेज मिलेगा। इस फ्यूल एफिशिएंसी के साथ आप लॉन्ग ड्राइव का आनंद ले सकते है।

Honda Amaze Suspension & Brakes सस्पेंश और ब्रेक्स

नई Honda Amaze कार के फ्रंट सस्पेंशन में MacPherson Strut suspension और रियर सस्पेंशन में Rear twist beam लगा हुआ है जो कार के ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनता है इसके अलावा इसमें Telescopic Hydraulic Nitrogen Gas-filled शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। जबकि ड्राइविंग के लिए इस कार में Electric स्टीयरिंग दिया है, व्हील की बात करे तो इसके फ्रंट में 15 Inch अलॉय व्हील और रियर में भी 15 Inch का अलॉय व्हील दिया गया है। जबकि Honda Amaze कार में ब्रैकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए इसके फ्रंट में Ventilated Disc ब्रेक और रियर में Drum ब्रेक दिया गया है।

Honda Amaze Features जाने ये फीचर्स

नई Honda Amaze कार के Interior में भी जायदा अपडेट किया गया है जैसे की इस कार में 8 इंच का का फ्लोटिंग इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है. इसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और स्टीयरिंग व्हील पर सैटिन मेटैलिक गार्निश, सॉफ्ट टच फ्रंट डोर लाइनिंग आर्मरेस्ट फैब्रिक पैड, डैशबोर्ड पर सैटिन मेटैलिक गार्निश, इनसाइड डोर हैंडल मेटैलिक फिनिश, फ्रंट एसी वेंट नॉब सिल्वर पेंट, अंदर ट्रंक लिड लाइनिंग कवर इसके अलावा इस कार में फ्रंट मैप लाइट, रोशनी नियंत्रण स्विच, ईंधन गेज ईंधन रेनिंदर चेतावनी, ट्रिप मीटर (x2) जैसे सभी फीचर्स दिया गया है।

नई Honda Amaze कार के एक्सटेरियर Exterior में भी काफी बदलाव किया गया है जैसे की LED हेडलाइट , LED टेललाइट , LED फॉगलैम्प और रियर विंडो डिफॉगर , व्हील्स कवर , जैसे सभी फीचर्स दिया गया है।

Honda Amaze Safety Features

नई Honda Amaze कार में कंपनी सेफ्टी के तोर पर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) , 6 एयर बैग ,सेंट्रल लॉकिंग ,ड्राइवर एयर बैग ,पैसेंजर एयर बैग , Electronic Brakeforce Distribution (EBD) सीट बेल्ट वार्निंग , Electronic Stability Control (ESC) रियर कैमरा ,स्पीड अलर्टस और ISOFIX Child Seat Mounts जैसे सभी फीचर्स दिया गया हैं।

मिलेंगे Honda Amaze में ADAS Features

होंडा अमेज Honda Amaze में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स दिया गया है. जो कि इस सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. और इस में एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट , एडाप्टिव हाई बीम असिस्ट ,और लेन कीप असिस्ट जैसे एडीएएस फीचर्स मौजूद है जिससे यह कार ड्राइविंग एक्सपीरिएंस को और बेहतर बनाने में मदद करता है।

Honda Amaze ADAS Features
______ Honda Amaze ADAS Features

Honda Amaze Price on Road In India

भारत में यदि आप सस्ती सेडान कार खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए होंडा अमेज काफी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत महज 6.63 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर्स के साथ आने वाली कार Honda Amaze ZX ट्रिम है जिसकी कीमत ऑन रोड भारत में कीमत 9.69 लाख रुपये है। Honda Amaze कार E, S और VX ट्रिम लेवल में कुल 9 वेरिएंट्स हैं, जो होंडा अमेज सेडान कार 6 कलर ऑप्शन में भारत में अवलेबल होगी है।

  • E Variant: ₹7.10 लाख (एक्स-शोरूम)
  • S Variant: ₹7.90 लाख (एक्स-शोरूम)
  • VX Variant: ₹8.90 लाख (एक्स-शोरूम)
  • Elite Edition: ₹9.50 लाख (एक्स-शोरूम)

यह भी देखे ,

निष्कर्ष

गर आप एक ऐसी कार चाहते हैं जो स्टाइलिश, पावरफुल और सेफ्टी से भरपूर हो, तो Honda Amaze एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह कार मिडिल क्लास फॅमिली के लिए बेहतरीन ऑप्शन है। अगर आप एक नई सेडान खरीदने की सोच रहे हैं, तो होंडा अमेज को टेस्ट ड्राइव ज़रूर लें।

हमने इस आर्टिकल में Honda Amaze के स्पेसिफिकेशन और Honda Amaze Price on Road In India की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group और Telegram Channel को ज्वाइन करें।

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment