नई पीढ़ी की दमदार और स्टाइलिश एसयूवी Skoda Kylaq भारत में लॉन्च टाटा नेक्सॉन से भी सस्ते दाम में

Share This Article

स्कोडा ऑटो चेक गणराज्य की एक ऑटोमोबाइल कंपनी है जो भारत में काफी लोकप्रिय है यह कंपनी अपने कॉम्पैक्ट और सस्ते कीमत में परफेक्ट एक्सूबी के लिए जाने जाते है स्कोडा कंपनी ने एक बार फिर से भारत में तलहका मचाने के लिए टाटा नेक्सॉन और हुंडई वेन्यू , किआ सॉनेट से भी सस्ते कीमत में स्कोडा ने अपनी नई सब-4 मीटर एसयूवी, स्कोडा काइलैक Skoda Kylaq को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते है Skoda Kylaq on Road Price in India और Skoda Kylaq Specifications के बारे में जानते है।

Skoda Kylaq Specifications स्पेसिफिकेशन

स्कोडा की यह नई एक्सूबी नई कॉम्पैक्ट एक्सूबी मूल रूप से ( MQB – A0 – IN ) प्लेटफार्म पर बेस्ट है जिसमे लाजबाब फीचर्स दिए गए है यह जैसे की इस 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.0 लीटर का TSI टीएसआई पेट्रोल इंजन और 6 गियरबॉक्स दिया गया है जिसमे कंपनी का दावा है की यह कॉम्पैक्ट एक्सूबी महज 10.5 सेकंड 0 -100 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकता है जो इस सेगमेंट में आने वाली सबसे तेज कॉम्पैक्ट एक्सूबी है इस एक्सूबी में 17 इंच का एलाय व्हील , 8 इंच का डिजिटल क्लस्टर , 3D रिब्स और सिंगल सनरूफ के साथ कई सरे फीचर्स दिया गया है.

विशेषताविवरण
इंजन1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (115 पीएस, 178 एनएम)
गियरबॉक्स6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक
लंबाई3995 मिमी
चौड़ाई1750 मिमी
ऊंचाई1605 मिमी
इंफोटेनमेंट10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
ड्राइवर डिस्प्ले8-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
अन्य फीचर्सवेंटिलेटेड सीट्स, सनरूफ
सुरक्षा6 एयरबैग्स, ईएससी, ट्रैक्शन कंट्रोल
पहिए17-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स
कीमत₹7.89 लाख से शुरू (एक्स-शोरूम)

_____ Skoda Kylaq Specifications

Skoda Kylaq Engine and Performance इंजन और परफॉरमेंस

स्कोडा कयलक Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी में पावर देने के लिए 998CC का 1-लीटर 3-सिलेंडर TSI टीएसआई टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 115 पीएस की पावर और 178 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। और इस कॉम्पैक्ट एक्सूबी में 6 मैन्युअल और 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन गियर बॉक्स का भी ऑप्शन दिया गया है और इसके अलावा 446 लिटर्स का बूट स्पेस दिया गया है जो की एक पावरफुल इंजन है.

Skoda Kylaq Engine and Performance
_____ Skoda Kylaq Engine and Performance

Skoda Kylaq Suspension, Steering & Brakes

स्कोडा कयलक Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी के फ्रंट सस्पेंशन में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन (MacPherson Strut suspension) और रियर में रियर ट्विस्ट बीम (Rear twist beam) है जिसमे इलेक्ट्रिक स्टेयरिंग मिलेगा और बात करे इसके ब्रेक की तो इस कॉम्पैक्ट एक्सूबी में फ्रंट और रियर में 17 इंच का एलाय व्हील (Alloy Wheel ) दिया है जबकि इसके ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है.

Skoda Kylaq Features फीचर्स

Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी में 8 इंच का डिजिटल ड्राइव डिस्प्ले, अडजस्टेबले सीट, सनरूफ ,10.1 इंच का टचस्क्रीन , LED टेललाइट , क्रूज़ कंट्रोल, LED हेडलाइट , वायरलेस फोन चार्जर, रियर विंडो वाइपर ,रियर विंडो वॉशर , प्रोजेक्टर हेडलैंप और रैडिएल टुबैलेस जैसे सभी फीचर्स दिया गया है.

Skoda Kylaq Features
_____ Skoda Kylaq Features

Skoda Kylaq Safety Features सेफ्टी फीचर्स

स्कोडा कंपनी ने कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए अपने नई 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq में कई सरे सेफ्टी फीचर्स दिए है जैसे की इस सबकॉम्पेक्ट एसयूवी में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) ,एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम ( ABS ), इलेक्ट्रिक स्टेब्लिटी कंट्रोल Electronic Stability Control (ESC) , Electronic Brakeforce Distribution (EBD), रियर कैमरा , स्पीड अलर्ट , Speed Sensing Auto Door Lock और Day & Night Rear View Mirror जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स मिलेगा।

Skoda Kylaq Launch Date In India

जब कोई पावरफुल कार या एक्सूबी कम कीमत में किफायती फीचर्स के साथ लांच होती है तो उसके लिए कस्टमर्स को कुछ दिनों का इंतजार करना परता है ठीक उसी प्रकार Skoda Kylaq कॉम्पैक्ट एक्सूबी के लिए करना होगा क्योकि स्कोडा ऑटो इंडिया ने अपने नई 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq को स्कोडा ऑटो इंडिया ने पिछले महीने खुलासा करने के बाद आज सोमवार, 2 दिसंबर, 2024 को अपनी नई स्कोडा Kylaq कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारत में लांच कर दिया है जिसकी बुकिंग आज 2 दिसंबर 2024 से शुरू हो जाएगी जबकि इस एक्सूबी की डिलीवरी कस्टमर्स को 27 जनवरी 2025 से मिलेगी।

Skoda Kylaq Launch Date In India

More Read,

Skoda Kylaq on Road Price in India

स्कोडा कयलक की कीमत की बात करे तो भारत में इस 4 – मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी Skoda Kylaq का कीमत 7.89 लाख रुपये 7,89,000 लाख ( एक्स-शौरून पैन इंडिया) है जो की टाटा नेक्सॉन , किया सॉनेट , हुंडई वेन्यू से सस्ती कीमत पर मिलेगी जबकि इसके बाकि वैरिएंट्स की कीमत को लेकर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पर्दा उठा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment