सस्ते कीमत में Vivo Y29 5G स्मार्टफोन है, बेस्ट मिलेंगे 5500 mAh बैटरी साथ ही गेमिंग प्रोसेसर

Share This Article

नमस्कार दोस्तों, अगर आप कम बजट में स्टाइलिश डिजाइन, अच्छी परफॉर्मेंस और टिकाऊ 5G स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं। जिसमे बिल्ड क्वालिटी कैमरा और गेमिंग प्रोसेसर हो तो, आपके लिए हाल ही में लॉन्च हुए वीवो की नई फ़ोन Vivo Y29 5G आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है। क्योकि वीवो Y29 5G का डिज़ाइन स्लिम और आकर्षक है, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.1 मिमी और वजन 198 ग्राम है। आइए इसके फीचर्स, और Vivo Y29 5G Price को विस्तार से जानते हैं।

Vivo Y29 5G Specification के स्पेसिफिकेशन

वीवो Y29 5G स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित Funtouch OS 14 पर चलता है, जिससे यह फ़ोन स्मूथ और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है। यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 प्रोसेसर से लैस है, जो 6nm टेक्नोलॉजी पर आधारित है। जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग में शानदार अनुभव मिलता है।

Vivo Y29 5G Specification
____ Vivo Y29 5G Specification
विशेषताविवरण
डिस्प्ले6.68 इंच HD+ LCD, 120Hz, 1,000 निट्स
प्रोसेसरमीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 (6nm)
रैम4GB / 6GB / 8GB (8GB तक एक्सटेंडेड)
स्टोरेज128GB / 256GB
रियर कैमरा50MP HD + 0.08MP (AI नाइट मोड)
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी5,500mAh, 44W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 14 (Funtouch OS 14)
कनेक्टिविटी5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4
टिकाऊपनIP64, मिलिट्री ग्रेड (MIL-STD-810H)
वजन198 ग्राम
रंगग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड, डायमंड ब्लैक
कीमत13,999 रुपये से शुरू

Vivo Y29 5G Display के डिस्प्ले

वीवो Y29 5G का डिज़ाइन स्लिम और आकर्षक है, जिसकी मोटाई सिर्फ 8.1 मिमी और वजन 198 ग्राम है। Vivo Y29 5G Display की बात करे तो इसमें एक 6.68 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,000 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। यह स्क्रीन तेज धूप में भी साफ दिखाई देती है और TÜV Rheinland सर्टिफिकेशन के साथ आंखों के लिए सुरक्षित है। फोन में एक अनोखा सर्कुलर डायनामिक लाइट फीचर भी है, जो कैमरा मॉड्यूल को स्टाइलिश बनाता है और म्यूजिक या नोटिफिकेशन के दौरान रोशनी बदलता है।

Vivo Y29 5G Display
______ Vivo Y29 5G Display

Vivo Y29 5G Camera कैमरा

वीवो Y29 5G स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो, इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के शौकीनों के लिए वीवो Y29 5G में 50 मेगापिक्सल का HD रियर कैमरा दिया गया है, जो AI नाइट मोड के साथ कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें खींचता है। इसके साथ एक 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। जिससे 1080p @ 30 fps FHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें AI फोटो एन्हांस और AI इरेज़ , पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनो, डाक्यूमेंट्स, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो, लाइव फोटो जैसे फीचर्स भी हैं, जो तस्वीरों को और बेहतर बनाते हैं।

Vivo Y29 5G Camera
_____ Vivo Y29 5G Camera

Vivo Y29 5G Battery बैटरी

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन मिड रेंज में आने वाली जबरदस्त स्मार्टफोन है। जिसमे हमें Vivo के इस स्मार्टफोन पर सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप और डिस्प्ले ही नहीं बल्कि काफी बढ़ा सा बैटरी पैक भी देखने को मिल जाता है। यदि बात करें Vivo Y29 5G स्मार्टफोन के बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में हमें 5500 mAh का नॉन रिमूवल बैटरी देखने को मिलता है। जबकि इस पावरफुल फ़ोन को चार्ज करने के लिए 44W फास्ट टाइप सी चार्जर दिया है और यह स्मार्टफोन रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Vivo Y29 5G Ram & Storage

वीवो के इस स्मार्टफोन पर हमें सिर्फ दमदार Performance और जबरदस्त कैमरा सेटअप और डिस्प्ले ही नहीं बल्कि जबरदस्त रैम और स्टोरेज भी दिया गया है। यदि बात करें Vivo Y29 5G स्मार्टफोन की रैम और स्टोरेज की तो यह फोन चार वेरिएंट में भारत में लॉन्च हुआ है जिसमे पहले वैरिएंट्स में 4GB RAM साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज और वहीं इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरिएंट्स में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जबकि तीसरे वैरिएंट्स में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज और वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है।

Vivo Y29 5G Ram & Storage
______ Vivo Y29 5G Ram

टिकाऊपन

वीवो Y29 5G इस सेगमेंट का पहला फोन है जो मिलिट्री ग्रेड शॉक रेसिस्टेंस (MIL-STD-810H) और SGS सर्टिफिकेशन के साथ आता है। इसमें IP64 रेटिंग भी है, जो इसे धूल और पानी से बचाता है। वेव-क्रेस्ट केस के साथ यह ड्रॉप-रेसिस्टेंट भी बन जाता है।

फीचर्स

  • कनेक्टिविटी: 5G, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.4, GPS, USB टाइप-C
  • सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
  • ऑडियो: डुअल स्टीरियो स्पीकर्स (300% वॉल्यूम बूस्ट)
  • स्प्लिट-स्क्रीन: मल्टीटास्किंग के लिए आसान फीचर

इसे भी पढ़े,

Vivo Y29 5G Price

Vivo Y29 5G एक बहुत ही पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, यदि Vivo Y29 5G Price की बात करें, तो इस स्मार्टफोन को वीवो कंपनी स्मार्टफोन मार्केट में 4 स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। जिसमे पहले वैरिएंट्स में 4GB RAM साथ ही 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹13,999 है। और वहीं इस स्मार्टफोन के दूसरे वैरिएंट्स में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज जिसकी कीमत ₹15,499 है। जबकि तीसरे वैरिएंट्स में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज जिसकी कीमत ₹16,999 है। और वहीं इसके टॉप वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है जिसकी कीमत ₹18,999 है।

निष्कर्ष

वीवो Y29 5G उन लोगों के लिए एक शानदार विकल्प है जो कम बजट में स्टाइलिश डिज़ाइन, अच्छी परफॉर्मेंस के साथ HD कैमरा क्वालिटी और टिकाऊ फोन चाहते हैं। अगर आप 5G सपोर्ट वाला किफायती फोन ढूंढ रहे हैं, तो Vivo Y29 5G स्मार्टफोन आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment