New Maruti Fronx Suv एडवेंचर लुक और 30 kmpl माइलेज के साथ हुई लॉन्च, जाने फीचर्स

Share This Article

New Maruti Fronx Suv : आपको बता दे की इंडियन मार्केट में आज के समय में बहुत से कंपनी के फोर व्हीलर मौजूद है लेकिन अगर आप 2025 में अपने लिए एक दमदार फोर व्हीलर खरीदना चाहते हैं जिसमें आपको ज्यादा माइलेज पावरफुल इंजन लग्जरी इंटीरियर और Advanced फीचर्स से लेस हो तो आपके लिए आपके लिए 2025 मॉडल New Maruti Fronx SUV एक बेहतर विकल्प हो सकती है। क्योकि इस SUV में K- Series वाली 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और CNG इंजन दिया गया है जो 30 kmpl माइलेज दे सकता है। चलिए New Maruti Fronx suv Price In India और New Maruti Fronx SUV Specification और डिज़ाइन के बारे में जानते है।

New Maruti Fronx SUV Price In India के कीमत

यदि आप एक सेफेस्ट कार खरीदने के बारे में सोच रहे है जिसमे पावरफुल इंजन लग्जरी इंटीरियर और Advanced फीचर्स के साथ एडवेंचर लुक हो तो आपके लिए मारुति सुजुकी कंपनी की तरफ से आने वाली New Maruti Fronx SUV कार बेस्ट है। यह कॉम्पैक्ट एक्सूबी कार है। जो माइलेज और परफॉर्मेंस के मामले में काफी जबरदस्त है। यदि New Maruti Fronx SUV Price In India की बात करें तो, मारुति कंपनी की इस कार की कीमत भारतीय बाजार में 8.42 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होती है।

New Maruti Fronx SUV Design के डिज़ाइन

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स एक कंपैक्ट एक्सूबी है। जो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसके इंटीरियर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और स्टेयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स steering-mounted controls जैसे मॉडर्न फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, इसकी premium upholstery, ambient lighting, और spacious cabin इसे एक comfortable SUV बनाते हैं।

New Maruti Fronx SUV Design
_____ New Maruti Fronx SUV Design

New Maruti Fronx SUV Specification के स्पेसिफिकेशन

विशेषताविवरण
मॉडलमारुति फ्रॉनक्स एसयूवी
इंजन1.2 लीटर K-सीरीज पेट्रोल / 1.5 लीटर डीजल
ट्रांसमिशन5-स्पीड मैनुअल / 4-स्पीड ऑटोमैटिक
माइलेजपेट्रोल: ~22 किमी/लीटर, डीजल: ~25 किमी/लीटर
पावरपेट्रोल: 82 bhp, डीजल: 74 bhp
टॉर्कपेट्रोल: 113 Nm, डीजल: 190 Nm
लंबाई~3,995 मिमी
चौड़ाई~1,735 मिमी
ऊंचाई~1,550 मिमी
व्हीलबेस~2,520 मिमी
ग्राउंड क्लीयरेंस~190 मिमी
फ्यूल टैंक क्षमता37 लीटर
सीटिंग कैपेसिटी5 व्यक्ति
टायर साइज16 इंच अलॉय व्हील्स
सस्पेंशनफ्रंट: मैकफर्सन स्ट्रट, रियर: टॉर्शन बीम
ब्रेकिंग सिस्टमफ्रंट: डिस्क ब्रेक, रियर: ड्रम ब्रेक
सुरक्षा फीचर्सडुअल एयरबैग, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट
कनेक्टिविटीटचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ
अतिरिक्त फीचर्सप्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेल लैंप, क्रूज कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

New Maruti Fronx SUV Engine के इंजन

New Maruti Fronx SUV के इंजन की बात करे तो मारुति कंपनी ने 998 सीसी का इस SUV कार में K- Series वाली 1.2 लीटर पेट्रोल और CNG वैरिएंट्स में दमदार इंजन दी है। जो की 76 bhp का पावर और 98.5 Nm का पिक टॉर्क उत्पन्न करती है। इसी के साथ इसमें 5 – स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स भी हमको देखने को मिलता है कंपनी दावा करती है कि इस SUV कार में पेट्रोल वेरिएंट 21 kmpl का माइलेज और CNG वेरिएंट में 30 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। जबकि इसके पेट्रोल इंजन की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 37 लीटर है।

 New Maruti Fronx SUV Engine & Performance
______ New Maruti Fronx SUV Engine

New Maruti Fronx SUV Suspension & Brakes सस्पेंशन और ब्रेक

मारुति सुजुकी के New Maruti Fronx SUV में दमदार इंजन और परफॉर्मेंस के साथ-साथ हमें जबरदस्त सस्पेंशन ब्रेक और स्टीयरिंग देखने को मिलता है। जैसे की इसके फ्रंट सस्पेंशन में मैकफर्सन स्ट्रट सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में रियर ट्विस्ट बीमऔर इसके स्टेयरिंग में इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग मिलता है। इस एक्सयूवी कार में ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है जबकि इसके व्हील में 16 इंच का एलॉय व्हील लगा हुआ है।

New Maruti Fronx SUV Features के फीचर्स

New Maruti Fronx SUV की फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी कंपैक्ट कार में 7 इंच का फुल टच स्क्रीन एनफोर्समेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, फ्रंट एबीएस, AC, ड्यूल एयरबैग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लैंप,JBL साउंड सिस्टम और पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एलॉय व्हील, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग जैसे सभी फीचर्स दिया गया है।

New Maruti Fronx SUV Features
_____ New Maruti Fronx SUV Features

इसे भी पढ़े,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment