OPPO Reno 13 स्टाइलिश डिजाइन और 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च !

 OPPO Reno 13 एक मिड रेंज बजट में आने वाली जबरदस्त 5G स्मार्टफोन है।  

   इस स्मार्टफोन में  6.59 इंच का बढ़ा सा UHD+ AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। 

  इस 5G स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 8350 का चिपसेट और 3.35 GHz का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। 

 इस स्मार्टफोन के रियर में 50 MP + 8 MP Dual Rear कैमरा सेटअप दिया गया है जिससे 4K @ 30 fps UHD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

  फ़ोन में सेल्फी के लिए 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

  इस फ़ोन में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज  दिया गया है। 

  यह फ़ोन 1256 x 2760 pixels रेजोल्यूशन और 120Hz तक रिफ्रेश रेट, 1200 nits (peak) डिस्प्ले ब्राइटनेस  के साथ आता है।    

 OPPO Reno 13 में 5600mAh का नॉन रिमूवल बैटरी और इसे चार्ज करने के लिए 80W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। 

 OPPO Reno 13 फ़ोन जनवरी 2025 में भारत में लॉन्च होगा। जिसकी कीमत लगभग ₹30,990 से  ₹45,000 के करीब होने वाला है।

इसे तीन शानदार कलर्स Black, Purple, Blue (काला, बैंगनी, नीला) में ख़रीदा जा सकता है।  

 OnePlus 13: 50 MP ट्रिपल कैमरा के साथ भारत में इस दिन होगी लॉन्च, जाने कीमत