Hero ने लॉन्च की Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक जो KTM जैसी स्पोर्टी बाइक को टक्कर देगी,जाने कीमत

Share This Article

हमारे भारत देश में आज के समय में बहुत से ऐसे लोग है जो स्पोर्ट बाइक को काफी ज्यादा पसंद करते हैं परंतु इनमें से बहुत ऐसे लोग हैं जो कम बजट वाली एक दमदार स्पोर्ट बाइक खरीदना चाहते हैं। लेकिन सही जानकारी नहीं होने के कारन नहीं खरीद पते है। ऐसे में बाइक इंडस्ट्री के मशहूर कंपनी हीरो मोटर्स ने सभी को जरुरत पूरा करने के लिए पावरफुल इंजन और KTM केटीएम जैसी स्पोर्टी Looks के साथ 66 kmpl की दमदार माइलेज देने वाली काफी कम बजट की रेंज में Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। जिसमें 125 सीसी का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। तो चलिए इस बाइक के कीमत, स्पेसिफिकेशन फीचर्स के बारे में बताता हूं।

Hero Xtreme 125R Design के डिज़ाइन

Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक का डिजाइन खास करके युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है इसमें हंकर्ड-डाउन एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर फ़्यूल टैंक, और शार्प श्राउड्स और स्प्लिट ग्रैब रेल, स्टबी एग्ज़ॉस्ट, और रियर टायर हगर के साथ स्पोर्टी लुक के लिए स्प्लिट सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा इस शानदार बाइक में चोरी टायर फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और इसमें सेगमेंट फर्स्ट फुल एलइडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हैडलाइट दिया गया है। यह बाइक 3 शानदार कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में अवेलेबल है जिसमें कोबाल्ट ब्लू, फ़ायरस्टॉर्म रेड, और स्टेलियन ब्लैक में उपलब्ध है।

Hero Xtreme 125R Design
______ Hero Xtreme 125R Design

Hero Xtreme 125R Specification के स्पेसिफिकेशन

श्रेणी (Category)विवरण (Details)
इंजन (Engine)
इंजन प्रकार (Engine Type)एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक
विस्थापन (Displacement)124.7 सीसी
अधिकतम टॉर्क (Max Torque)10.5 एनएम @ 6500 आरपीएम
सिलेंडरों की संख्या (No. of Cylinders)1
कूलिंग सिस्टम (Cooling System)एयर कूल्ड
स्टार्टिंग (Starting)किक और सेल्फ स्टार्ट
फ्यूल सप्लाई (Fuel Supply)फ्यूल इंजेक्शन
क्लच (Clutch)वेट मल्टी प्लेट
गियर बॉक्स (Gear Box)5-स्पीड
बोर (Bore)52.4 मिमी
स्ट्रोक (Stroke)57.8 मिमी
उत्सर्जन प्रकार (Emission Type)बीएस6-2.0
विशेषताएँ (Features)
इंस्ट्रूमेंट कंसोल (Instrument Console)डिजिटल
स्पीडोमीटर (Speedometer)डिजिटल
टैकोमीटर (Tachometer)डिजिटल
ट्रिपमीटर (Tripmeter)डिजिटल
ओडोमीटर (Odometer)डिजिटल
सीट प्रकार (Seat Type)स्प्लिट
बॉडी ग्राफिक्स (Body Graphics)हाँ
यात्री फुटरेस्ट (Passenger Footrest)हाँ
सुविधाएं और सुरक्षा (Features and Safety)
ब्रेकिंग प्रकार (Braking Type)इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम
i3s तकनीक (I3s Technology)हाँ
पास स्विच (Pass Switch)हाँ
यात्री फुटरेस्ट (Passenger Footrest)हाँ
इंजन किल स्विच (Engine Kill Switch)हाँ
माइलेज और प्रदर्शन (Mileage and Performance)
कुल माइलेज (Overall Mileage)66 किमी प्रति लीटर
सस्पेंशन, ब्रेक्स, पहिये (Suspension & Brakes, Wheels)
फ्रंट सस्पेंशन (Suspension Front)डिया. 37 कन्वेंशनल फोर्क
रियर सस्पेंशन (Suspension Rear)हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स
फ्रंट ब्रेक्स (Brakes Front)डिस्क
रियर ब्रेक्स (Brakes Rear)ड्रम
टायर का आकार (Tyre Size)फ्रंट: 90/90-17, रियर: 120/80-17
पहिए का आकार (Wheel Size)फ्रंट: 431.8 मिमी, रियर: 431.8 मिमी
पहियों का प्रकार (Wheels Type)अलॉय
फ्रेम (Frame)डायमंड
ट्यूबलेस टायर (Tubeless Tyre)ट्यूबलेस

Hero Xtreme 125R Engine and Performance के इंजन और परफॉरमेंस

Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक में परफॉर्मेंस के लिए हीरो मोटर्स ने 125 सीसी का एयर कूल्ड , 4-स्ट्रोक बीएस 6-2.0 इंजन दिया है। यह दमदार इंजन 1.4 Bhp की मैक्सिमम पावर के साथ पर 10.50 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है जबकी इस दमदार इंजन में राइड के लिए 5-स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन दिया गया है जो 1 लीटर पेट्रोल में 66 किमी प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देने के लिए सक्षम है जबकि इस इंजन में वेट मल्टी प्लेट क्लच का उपयोग किया गया है।

Hero Xtreme 125R Engine and Performance
______ Hero Xtreme 125R Engine and Performance

Hero Xtreme 125R Features के फीचर्स

हीरो मोटर्स की तरफ से लॉन्च हुई Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक जो KTM जैसी स्पोर्ट बाइक को टक्कर देती है जिसके फीचर्स की बात करे तो इस बाइक में कंपनी की तरफ से डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डिजिटल ऑडोमीटर, ट्रिप मी, एलइडी हैडलाइट, एलईडी इंडिकेटर और स्प्लिट सीट, बॉडी ग्राफिक्स जैसी सभी फीचर्स दिए गए हैं।

Hero-Xtreme-125R-Features
_______ Hero-Xtreme-125R-Features

Hero Xtreme 125R Safety Features के सेफ्टी फीचर्स

Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस बाइक में हीरो मोटर्स ने इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है। और इस बाइक में i3s तकनीक, पास स्विच, यात्री फुट्रेस्ट, इंजन किल स्विच जैसे सभी सेफ्टी फीचर्स Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक में दिया गया है।

Hero Xtreme 125R Safety Features
______ Hero Xtreme 125R Safety Features

Hero Xtreme 125R Suspension & Brakes के सस्पेंशन और ब्रेक

Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक में हीरो कंपनी ने फ्रंट सस्पेंशन में 37mm का कन्वेंशनल फोर्क और रियर सस्पेंशन में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर्स का उपयोग क्या है लेकिन Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट पहिए में डिस्क ब्रेक और रियर पहिए में ड्रम ब्रेक का प्रयोग किया गया है लेकिन इसके दोनों पहियों में एलॉय व्हील का उपयोग किया गया है।

Hero Xtreme 125R Suspension & Brakes
________ Hero Xtreme 125R Suspension & Brakes

Hero Xtreme 125R Price के कीमत

यदि आप आज के समय में कम बजट के अंदर अपने लिए एक दमदार स्पोर्ट बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं जो की केटीएम जैसी पावरफुल बाइक की तरह आकर्षक लुक दे सके तो ऐसे में भारतीय बाजार में हीरो मोटर्स की ओर से लॉन्च की गई Hero Xtreme 125R स्पोर्ट बाइक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, क्योंकि यह बाइक केटीएम जैसी स्पोर्ट बाइक को टक्कर देती है यह दमदार बाइक भारतीय मार्केट में तीन शानदार कलर ऑप्शन के साथ जनवरी 2024 में लॉन्च हुई थी जिसकी कीमत आज के समय में भारतीय मार्केट में 1.25 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो जाती है।

इसे भी पढ़े,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Hello friends, my name is Naushad , I am the Writer and Founder of this blog and share all the information related to Automobile , Tech , Education, Finance, Latest News through this website.

Leave a Comment