OnePlus 13 Price In India: अगर आप बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में एक नया 5G स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो वनप्लस ने हल ही में गेमिंग प्रोसेसर डीएसएलआर जैसा कैमरा क्वालिटी के साथ 50 घंटे बैटरी लाइफ वाली पावरफुल स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। जिसका नाम वनप्लस 13 ( OnePlus 13 ) है, इसमें 24 GB तक रैम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया गया है। चलिए OnePlus 13 Price In India और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
OnePlus 13 Price In India
जैसा कि आप सब जानते होंगे कि वनप्लस एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है, हाल ही में कंपनी ने अपने नई स्मार्टफोन वनप्लस 13 को भारत में 7 जनवरी 2024 को लांच किया था। जिसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। यह स्मार्टफोन OxygenOS के नए वर्जन के साथ Android 15 पर आधारित ColorOS 15 पर चलता है और IP68/IP69 रेटिंग के साथ आता है। अगर बात करें इस दमदार स्मार्टफोन की OnePlus 13 Price In India कीमत की तो, यह स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें इसके बेस में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत ₹67,999 है। और इसके टॉप वैरियंट में 16GB RAM + 512GB स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत ₹70,998 है। जबकि इसके सबसे ऊंचे वेरिएंट में 24GB RAM + 1TB स्टोरेज मिलता है जिसकी कीमत लगभग 78,999 है।
OnePlus 13 Specification
OnePlus 13 स्मार्टफोन Android 15 आधारित OxygenOS 15 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। जो तेज और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस देता है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Qualcomm Snapdragon 8 Elite) का चिपसेट और 4.32 GHz, का ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया है। गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए Adreno 830 GPU दिया गया है,जो इसे बेहद शक्तिशाली बनाता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

विशेषता (Feature) | विवरण (Details) |
---|---|
डिस्प्ले | 6.82-इंच QHD+ LTPO AMOLED, 120Hz रिफ्रेश रेट, 4500 निट्स ब्राइटनेस |
प्रोसेसर | Qualcomm Snapdragon 8 Elite |
रैम और स्टोरेज | 12GB/16GB/24GB RAM + 256GB/512GB/1TB स्टोरेज |
रियर कैमरा | 50MP मेन (Sony LYT-808) + 50MP टेलीफोटो (3x जूम) + 50MP अल्ट्रा-वाइड, Hasselblad ट्यूनिंग |
फ्रंट कैमरा | 32MP Sony IMX615 |
बैटरी | 6000mAh, 100W SUPERVOOC वायर्ड चार्जिंग, 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग |
सॉफ्टवेयर | Android 15 आधारित OxygenOS 15, |
डिज़ाइन | IP68/IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट, माइक्रो-फाइबर वीगन लेदर/सिल्क ग्लास फिनिश |
कनेक्टिविटी | Wi-Fi 7, 5.5G, NFC, USB Type-C |
अन्य फीचर्स | अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर, तीन रंग: Arctic Dawn, Black Eclipse, Midnight Ocean |
गेमिंग और मल्टीटास्किंग | Adreno 830 GPU |
OnePlus 13 Display

वनप्लस 13 में हमें दमदार प्रोसेसर के साथ काफी बढ़ा सा डिस्प्ले देखने को मिल जाता है। OnePlus 13 Display की बात करें तो, इस फोन में 6.82-इंच का LTPO AMOLED बढ़ा सा पंच होल डिस्प्ले डिस्प्ले मिलता है जो 1440 x 3168 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसकी डिस्प्ले ब्राइटनेस की बात करें तो डॉल्बी विजन पर HDR10 + 800 निट्स और (HBM), 4500 निट्स का पिक ब्राइटनेस है। और इस फ़ोन के डिस्प्ले पिक्सल डेंसिटी 510 पीपीआई है। इस डिस्प्ले में क्रिस्टल शील्ड सुपर-सिरेमिक ग्लास (Crystal Shield Super-Ceramic Glass) लगा हुआ है।
OnePlus 13 Camera
OnePlus 13 के इस स्मार्टफोन में हमें सेल्फी और फोटोग्राफी के लिए काफी जबरदस्त कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। OnePlus 13 Camera की बात करें, तो इसमें 50 MP + 50 MP + 50 MP का OIS के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता हैं। जिससे 50MP मेन कैमरा और 50MP टेलीफोटो और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। जिससे 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है जबकि सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 32 MP कैमरा दिया है इससे भी 4K @ 30 fps UHD तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है। जबकि इस फ़ोन के कैमरा में हैसलब्लैड कलर कैलिब्रेशन, एचडीआर, पैनोरमा जैसे जबरदस्त फीचर्स मिलते है।

OnePlus 13 Battery
वनप्लस 13 स्मार्टफोन अब तक की सबसे पावरफुल 5G स्मार्टफोन है, इस स्मार्टफोन में हमें 50 घंटे बैटरी लाइफ वाली दमदार बैटरी पैक देखने को मिलता है। अगर बात करे OnePlus 13 Battery की तो इस स्मार्टफोन में 6000mAh का नॉन रिमूवल बैटरी मिलता है। इस बढ़ा सा बैटरी को चार्ज करने के लिए कंपनी ने 100W का SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर दिया है। इसके अलावा 50W AIRVOOC वायरलेस चार्जिंग के साथ 10W का रिवर्स चार्जिंग , 5W का रिवर्स वायरलेस चार्जिं का ऑप्शन दिया है
इसे भी पढ़े,
- 32MP सेल्फी कैमरा और 16GB तक रैम के साथ ओप्पो ने लॉन्च की Oppo Find X8 सीरीज फ़ोन, जाने कीमत
- 360MP DSLR कैमरा क्वालिटी और 6400 mAH दमदार बैटरी के साथ Vivo V50 Pro Max 5G लॉन्च हुई ,जाने स्पेसिफिकेशन
- Realme Rotating Camera 5G रियलमी का 340MP रोटेटिंग कैमरा साथ 6000 mAh बैटरी वाला फ़ोन
- रेट्रो लुक और 648 सीसी के धाकड़ इंजन के साथ आया Royal Enfield Classic 650 Twin बाइक, जाने फीचर्स