2025 Yamaha MT-07 का भारत में धमाकेदार एंट्री, जाने नए फीचर्स और लॉन्च के बारे में

2025 यामाहा MT-07 : भारत में सुपरबाइक का क्रेज भारतीय युवा के बीच काफी जायदा है। जिसको लेकर जापान की पॉपुलर बाइक मेकर कंपनी यामाहा ने अपनी नई जेनरेशन बाइक 2025 Yamaha MT-07 को कुछ खास अपडेट्स के साथ भारत में लॉन्च करेगा। कंपनी इस सुपरबाइक में AMT गियरबॉक्स और राइड-बाय-वायर तकनीक ,नए सस्पेंशन और कई सारे नई फीचर्स के साथ 2025 Yamaha MT-07 को भारत में पेश किया है। आए इस बाइक के 2025 Yamaha MT-07 Specification , 2025 Yamaha MT-07 Engine और 2025 Yamaha MT-07 Mielage और ओन रोड कीमत के बारे में जानते है।

2025 Yamaha MT-07 Design नया लुक डिजाइन में

यामाहा कंपनी की सुपरबाइक 2025 Yamaha MT-07 बाइक के डिज़ाइन की बात करे तो इस बाइक का डिजाइन पहले जैसा सिंपल रखा है, लेकिन इस बाइक में कई सारे बदलाव जरूर किए हैं ताकि इसे और ज्यादा कंफर्टेबल बनाया जा सके। इस बार नई जनरेशन बाइक 2025 Yamaha MT-07 की सीट की ऊँचाई थोड़ी कम की है और हैंडलबार को चौड़ा और राइडर के नजदीक किया गया है, और फुटपेग को भी थोड़ा नीचे सेट किया गया है। इससे बाइक पर बैठने में और मजा आएगा। यह बाइक राइडर के लिए जबरदस्त बाइक होने वाला है।

2025 Yamaha MT-07 Design
_______ 2025 Yamaha MT-07 Design

2025 Yamaha MT-07 Specification

फीचर्स ( Features )विवरण (Details)
इंजन प्रकार (Engine Type)2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, DOHC, 4-वाल्व
डिस्प्लेसमेंट (Displacement)689cc
बोर x स्ट्रोक (Bore x Stroke)80.0 x 68.6 मिमी
कंप्रेशन रेशियो (Compression Ratio)11.5 : 1
अधिकतम पावर (Maximum Power)54.0 kW (73.4 PS) @ 8,750 rpm
सीमित पावर संस्करण (Limited Power Version)35.0 kW (47.6 PS) @ 7,750 rpm
अधिकतम टॉर्क (Maximum Torque)68.0 Nm (6.9 kgf-m) @ 6,500 rpm
ल्यूब्रिकेशन सिस्टम (Lubrication System)वेट सम्प
क्लच प्रकार (Clutch Type)वेट, मल्टीपल डिस्क
इग्निशन सिस्टम (Ignition System)TCI
स्टार्टर सिस्टम (Starter System)इलेक्ट्रिक
ट्रांसमिशन सिस्टम (Transmission System)कॉन्सटेंट मेश, 6-स्पीड
फाइनल ट्रांसमिशन (Final Transmission)चेन
ईंधन खपत (Fuel Consumption)4.1 लीटर/100 किमी
CO2 उत्सर्जन (CO2 Emission)97 ग्राम/किमी
कार्ब्युरेटर (Carburettor)इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन
चेसिस (Chassis)
फ्रेम (Frame)डायमंड
कैस्टर एंगल (Caster Angle)24º20′
ट्रेल (Trail)93 मिमी
फ्रंट सस्पेंशन सिस्टम (Front Suspension System)अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क, Ø 41 मिमी
रियर सस्पेंशन सिस्टम (Rear Suspension System)स्विंगआर्म (लिंक टाइप सस्पेंशन)
फ्रंट ट्रैवल (Front Travel)130 मिमी
रियर ट्रैवल (Rear Travel)130 मिमी
फ्रंट ब्रेक (Front Brake)हाइड्रॉलिक डुअल डिस्क, Ø 298 मिमी
रियर ब्रेक (Rear Brake)हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क, Ø 245 मिमी
फ्रंट टायर (Front Tyre)120/70ZR17 M/C (58W) ट्यूबलेस
रियर टायर (Rear Tyre)180/55ZR17 M/C (73W) ट्यूबलेस
स्क्रीन और कनेक्टिविटी (Screen & Connectivity)
स्क्रीन प्रकार (Screen Type)TFT
स्क्रीन साइज (Screen Size)5 इंच
स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Connectivity)MyRide
एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (Adaptive Cruise Control)नहीं
ऑन-स्क्रीन नेविगेशन (On-screen Navigation)गार्मिन स्ट्रीटक्रॉस

2025 Yamaha MT-07 Engine & Performance पावरफुल पैरलल ट्विन इंजन

2025 यामाहा MT-07 बाइक में 698cc का 2-सिलेंडर, 4-स्ट्रोक लिक्विड-कूल्ड, DOHC का पैरेलल-ट्विन इंजन लगा हुआ है। जो 73.4 PS @ 8,750 rpm की अधिकतम पावर पर 68.0 Nm @ 6,500 rpm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें वेट, मल्टीपल डिस्क क्लच लगा हुआ है जबकि इस सुपरबाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और इसमें AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है, जिससे अब राइडर को क्लच की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस शानदार बाइक में TCI इग्निशन सिस्टम (Ignition System) और इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन कार्ब्युरेटर (Carburettor) लगा हुआ है।

2025 Yamaha MT-07 Engine & Performance
_____ 2025 Yamaha MT-07 Engine & Performance

नए AMT गियरबॉक्स के बारे में

अपकमिंग सुपरबाइक 2025 Yamaha MT-07 में यामाहा कंपनी ने AMT (ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया है, जिससे अब बाइक राइडर को क्लच की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये फीचर Yamaha MT-09 की तरह ही काम करता है, जहां राइडर बटन की मदद से गियर बदल सकता है या फिर इसे ऑटोमोड में सेट कर सकता है ताकि बाइक खुद गियर शिफ्ट कर ले। इससे राइडिंग का मजा दोगुना हो जाएगा, इस फीचर्स से राइडर को काफी हेल्प होगा खासकर ट्रैफिक में।

2025 Yamaha MT-07 Mielage मिलेंगे गजब के माइलेज

अपकमिंग सुपरबाइक 2025 Yamaha MT-07 में 698cc का पैरेलल-ट्विन पावरफुल इंजन दिया गया है जिससे यह इंजन 1 पेट्रोल में 20.0 kmpl – 25.0 kmpl का जबरदस्त माइलेज देगा। जिसकी मैक्सिमम 214 Kmph का है। जबकि इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

2025 Yamaha MT-07 Mielage
_____ 2025 Yamaha MT-07 Mielage

2025 Yamaha MT-07 Suspension & Brake

नई 2025 यामाहा MT-07 बाइक के फ्रंट सस्पेंशन में 41 मिमी का अपसाइड-डाउन टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर सस्पेंशन में स्विंगआर्म (लिंक टाइप सस्पेंशन) लगा हुआ है। और इस बाइक के ब्रैकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए फ्रंट ब्रेक (Front Brake) में 298 मिमी का हाइड्रॉलिक डुअल डिस्क जबकि रियर ब्रेक (Rear Brake) में 245 मिमी का हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है। जबकि दोंनो पहियों में ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।

2025 Yamaha MT-07 Suspension & Brake
______ 2025 Yamaha MT-07 Suspension & Brake

2025 Yamaha MT-07 Features जाने ये खास फीचर्स

यामाहा की अपकमिंग सुपरबाइक 2025 यामाहा MT-07 में कई सारे फीचर्स को अपग्रेड किया गया है जैसे की इसमें राइड-बाय-वायर तकनीक भी शामिल की गई है। इससे राइडर को स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल राइडिंग मोड्स, पावर लेवल और क्रूज़ कंट्रोल जैसी सुविधा मिलती है। और इसमें 5 इंच का TFT स्क्रीन लगा हुआ है और इसे MyRide स्मार्टफोन कनेक्टिविटी (Smartphone Connectivity) के साथ कनेक्ट कर सकते है। जबकि इसका सूखा वजन अब 183 किलोग्राम है, जो पिछले मॉडल से 1 किलो हल्का है। इस बदलाव के लिए यामाहा ने हल्के स्पिनफोर्ज्ड व्हील्स और ट्यूबलर चेसिस का इस्तेमाल किया है। यदि आप एक कंफर्टेबल, हाई-परफॉर्मेंस, और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस मिड-रेंज बाइक खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो 2025 यामाहा MT-07 आपके लिए एक शानदार चॉइस होगी।

2025 Yamaha MT-07 Features
_____ 2025 Yamaha MT-07 Features

2025 Yamaha MT-07 Launch Date लॉन्च के बाद मचाएगा भौकाल भारत में

नई 2025 यामाहा MT-07 बाइक बहुत ही जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में धमाल मचाने आ रही है, और भारत में भी इसके आने की पूरी संभावना है। लेकिन यामाहा की ओर से अभी इस बाइक को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश किया गया है। और भारत में इस सुपरबाइक को लाने को लेकर अभी यामाहा कंपनी की ओर से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है भारत में भी 2025 Yamaha MT-07 बाइक को अगले साल 2025 में लाया जा सकता है। साथ ही इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility 2025 में भी शोकेस किया जा सकता है। लेकिन ऑटोमोबाइल जगत की पॉपुलर वेबसाइट बाइक वाले bikewale के जानकारी के अनुसार और हमारी जानकारी के अनुसार यह सुपरबाइक भारत में March 2025 तक लांच हो सकता है।

2025 Yamaha MT-07 Price In india

नई 2025 Yamaha MT-07 एक sports-naked बाइक है जो जल्द ही इंटरनेशनल मार्केट में धमाल मचाने आ रही है, यामाहा कंपनी के तफह से इस बाइक को जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility 2025 में भी शोकेस किया जा सकता है। उसके बाद यामाहा MT-07 को भारत में March 2025 में 7,50,000 रुपए से 8,00,000 रुपए की संभावित क़ीमत रेंज में लॉन्च लॉन्च कर सकता है।

इस पोस्ट को भी पढ़े,

भौकाल मचाने लॉन्च हुआ भारत में Yamaha XSR 155 दमदार 155cc इंजन के साथ,जाने कीमत

Leave a Comment